गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित एमपी नगर में सब्जी लाने के लिए कहने पर नशे में धुत पति ने गर्भवती पत्नी को गली में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। महिला को बचाने के लिए आए पड़ोसी पर भी आरोपित ने अपने स्वजन के साथ मिलकर हमला कर दिया। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पड़ोसी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज तीन को गिरफ्तार कर लिया है।
कविनगर थाना क्षेत्र के एमपी नगर की रहने वाली आरोही मिश्रा का कहना है कि वह गर्भवती है। उनकी शादी 2020 को सौरभ मिश्रा से हुई थी। सौरभ एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। बृहस्पतिवार उनका पति सौरभ मिश्रा शराब के नशे में आया। उन्होंने सौरभ से अपनी तबीयत खराब बताते हुए सब्जी लाने के लिए कहा था। पति को नशे की हालत में देखकर पत्नी खुद को कोसने लगी और कहने लगी कि गृहस्थी कैसे चलेगी। इसी बात पर पति आग बबूला हो गया और पत्नी आरोही की पिटाई शुरू कर दी।
आरोही अपनी जान बचाकर जैसे ही घर से बाहर की ओर भागी और मदद के लिए गुहार लगा रही थी। शोर सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और महिला को पीटते देख पड़ोस में रहने वाले शिवा गुप्ता ने आरोही को बचाने की कोशिश की। शिवा का आरोप है कि आरोही के पति सौरभ ने उनके साथ ही हाथापाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं सौरभ के भाई और पिता भी घर से बाहर निकल आए और उन पर पत्थरबाजी करने लगे। ऐसे में उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने आरोही व शिवा को अस्पताल पहुंचा। मामले में शिवा गुप्ता ने आरोही के आरोपी पति सौरभ मिश्रा, भाई गौरव मिश्रा, पिता और गौरव की पत्नी के खिलाफ कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी सौरभ उसके भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Discussion about this post