शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने गए एक युवक को ग्रामीणों ने बदमाश समझकर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद उसका शांतिभंग में चालान कर दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बृहस्पतिवार को बताया कि सिधौली थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में सैफ अली (25) नामक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बुर्का पहनकर पहुंच गया। ग्रामीणों को संदेह हुआ और उन्होंने उसे पकड़ कर बुर्का हटाने को कहा। बुर्का हटाने पर युवक को ग्रामीणों ने पहचान लिया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर युवक को अपनी हिरासत में ले लिया है। किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। बाजपेई ने बताया कि पकड़े गए युवक के इसी गांव की रहने वाली एक युवती से चार वर्षों से प्रेम संबंध हैं। उन्होंने बताया कि युवक बाहर नौकरी करने जा रहा था इसीलिए वह अपनी प्रेमिका से मिलना चाहता था। युवक का कहना है कि प्रेमिका ने फोन पर उससे कहा था कि गांव के लोग उसे पहचानते हैं इसलिए वह भेष बदलकर आए।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के आस-पास कई दिनों से संदिग्ध लोगों देखे जा रहे थे। बदमाश होने की आशंका के चलते ग्रामीण पहले से अलर्ट थे। ग्राम प्रधान मोहम्मद शरीफ ने पुलिस को पत्र देकर इस बात की शिकायत भी की थी। इंस्पेक्टर चंद्रकिरण ने बताया कि ग्रामीणों ने शक के आधार पर बुर्का पहने युवक काे पकड़ लिया था। उसका शांति भंग में चालान किया गया है।
Discussion about this post