मंगलुरु। एक प्रेमी युगल के बीच हो रही चैटिंग लगभग 185 विमान यात्रियों पर भारी पड़ गई। एक यात्री के मोबाइल पर संदिग्ध चैटिंग की सूचना के बाद इंडिगो के विमान ने लगभग छह घंटे की देरी से उड़ान भरी। इस घटना के बाद कर्नाटक पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की। हालाँकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
मंगलुरु एयरपोर्ट से रविवार सुबह इंडिगो का विमान मुंबई के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार था। इसी बीच विमान में सवार एक यात्री अपनी प्रेमिका से मोबाइल पर चैटिंग कर रहा था तो उसके बगल में बैठी महिला अपने इस सहयात्री के हाव-भाव को देखकर थोड़ा असहज महसूस कर रही थी। उसने इस चैट पर अपनी नजरें गड़ा दी। विमान उड़ान भरने के लिए तैयार था लेकिन न तो वह अपनी चैटिंग को रोक रहा था और न ही बगल में बैठी महिला उसके फोन से अपनी नजरों को हटाने के लिए तैयार थी।
इस बीच महिला को पास में बैठे यात्री के मोबाइल पर अचानक एक संदेश दिखा, ‘यू आर ए बाम्बर’। इसे देखते ही महिला ने अनहोनी की आशंका से घबराकर उसने इसकी सूचना क्रू मेंबर को दे दी। क्रू मेंबर ने इसे एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को आगे बढ़ा दिया। केबिन क्रू एक्शन में आया और कुछ ही देर में न सिर्फ उड़ान रोकी गई, बल्कि पूरे विमान को इशोलेशन बे में ले जा कर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस और बम स्क्वॉड मौके पर पहुंची। एक-एक यात्री को बाहर उतारकर उनकी और पूरे सामान की चेकिंग की गई।
युवक को हिरासत में ले लिया गया, उधर उसकी प्रेमिका की इसी हवाई अड्डे से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट थी। प्रेमिका को भी पकड़ लिया गया। करीब 6 घंटे की चेकिंग के बाद जब कुछ नहीं मिला तो विमान को रवाना कर दिया गया लेकिन उन दोनो को रोक लिया गया। दोनो से जब चैट के विषय मे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो दोनों एक दुसरे को जानते हैं और दोस्त हैं। इस चैट का कोई अर्थ नहीं है।
पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने कहा कि यह दो मित्रों के बीच बातचीत का मामला था। इस मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस के अनुसार, उक्त व्यक्ति अपनी प्रेमिका से चैटिंग कर रहा था। पुलिस के मुताबिक दोनों उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले हैं। वे तीन दिन पहले मणिपाल शहर आए थे। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है।
Discussion about this post