दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मुंडका अग्निकांड मामले में बिल्डिंग के मालिक सहित पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। हजारों पन्नों की चार्जशीट में 13 मई 2022 के मुंडका अग्निकांड मामले में बिल्डिंग मालिक सहित पांच आरोपियों को नामजद किया गया था। दिल्ली पुलिस ने अदालत में कहा कि उन्होंने घटनास्थल से 27 शव बरामद किए थे।
चार्जशीट 8 अगस्त, 2022 को तीस हजारी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दायर की गई थी। कोर्ट ने मामले को 26 अगस्त, 2022 को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया था। हालांकि, आरोपी के वकील ने जोर देकर कहा कि चार्जशीट दाखिल कर दी गई है लेकिन उसे अभी तक इसकी कॉपी उपलब्ध नहीं कराई गई है।
इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों की पांच दिन की न्यायिक हिरासत की मांग के बाद बिल्डिंग मालिक मनीष लाकड़ा और उसके दो किरायेदारों हरीश गोयल और वरुण गोयल को गिरफ्तार किया था। संक्षिप्त पुलिस पूछताछ के बाद आरोपियों को 18 मई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट उदिता जैन गर्ग ने पुलिस पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या से संबंधित धारा में हत्या और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
अधिकारियों ने कहा कि बिल्डिंग को फायर डिपार्टमेंट से फायर एनओसी जारी नहीं की गई थी। घटना वाले दिन बिल्डिंग में एक मोटिवेशनल इवेंट चल रहा था, इसलिए वहां काफी संख्या में लोग वहां जमा हुए थे।
बता दें कि मुंडका अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हुई थी। जब ये हादसा हुआ तब बिल्डिंग में दिनचर्या की तरह ही काम चल रहा था। इमारत की पहली मंजिल में धुआँ निकलना शुरू हुआ और अचानक इमारत में चीख पुकार मच गई। जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक 27 लोग अपनी जान गंवा चुके थे।
Discussion about this post