गाजियाबाद। पर्यावरण संरक्षण के लिए वैशाली सेक्टर 6 के स्वच्छ वैशाली वसुंधरा के सदस्यों ने रक्षाबंधन का त्यौहार अलग तरीके से मनाया। लोगों ने पौधों को राखी बांध तन मन से रक्षा करने का संकल्प लिया।
वैशाली सेक्टर 6 की ग्रीन बेल्ट की एक दिन पहले साफ़ सफाई की गई और दूसरे दिन रक्षाबंधन के महत्व पर सदस्यों द्वारा अपने विचार रखे गए। उसके बाद एक दूसरे को राखी बाँधी गई और मिठाई वितरित की गई। कार्यक्रम के अंत में ग्रीन बेल्ट के पेड़ पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।
रश्मि मिश्रा ने कहा कि हम लोग अपने भाइयों की कलाई पर जिस तरह राखी बांध उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं, उसी प्रकार पेड़-पौधों की भी लंबी उम्र की कामना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन्हीं से हमें प्राण वायु मिलती है। इनकी रक्षा करना भी हमारा कर्तव्य है।
इस अवसर पर कौशल शर्मा, मिथिलेश कुमार, पुष्कर रावत, दीप दानी, रविंद्र नेगी, पीयूष चंद्र, संजय शर्मा, सुशील डोभाल, वीरेंद्र राणा, प्रेम डोगरा, विशाल मिश्रा, मणिकांत झा, अतुल त्यागी, अतुल अग्रवाल, चंद्रदीप, प्रवीण लिक्कर, एनके नेगी, रश्मि मिश्रा, काव्या, सान्वी, भाव्या, मोहिनी, नीतू और अन्य शामिल रहे।
Discussion about this post