दिल्ली। उत्तर-पूर्वी जिले के जाफराबाद इलाके में एक जींस कारोबारी ने पत्नी और दो बेटियों की हत्या करने के बाद खुद को गोली मार कर जान दे दी। कारोबारी ने पहले पत्नी और बेटियों को खाने में नशीला पदार्थ मिला कर खिलाया और फिर उनके सिर में गोली मार दी। इसके बाद खुद की कनपटी में गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
इसरार अपने परिवार के साथ जाफराबाद में रहता था। परिवार में पत्नी फरहीन (38) दो बेटियां यशफिका (11), इनाया (9) दो बेटे रेयान (13) और राइद (5) हैं। इसरार ने दोनों बेटों को सोता हुआ छोड़ पत्नी व दोनों बेटियों की हत्या कर दी। जब दोपहर के वक्त इसरार का बेटा सोकर उठा तो कमरे में माता-पिता और दोनों बहनों को अचेत पाया। वह भागकर नीचे अपने चाचा फरमान के पास गया और घटना की जानकारी दी।
शुक्रवार दोपहर इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची यह हत्या के बाद खुदकुशी का मामला है। पहले कारोबारी ने पत्नी और दो बेटियों को कोई नशीला पदार्थ खिलाया फिर उन्हें गोली मारने के बाद खुद भी गोली मारकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक इसरार थर्ड फ्लोर पर रहते थे और इरशाद के माता-पिता व भाई और उसका परिवार भी इसी बिल्डिंग में अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं।
मृतक के दोस्त ने अहमद बताया कि इसरार लंबे समय से सऊदी अरब में रहता था। वह चीन से मोबाइल व घड़ी का सामान खरीदकर लाता था। जिसे वह सऊदी में बेचता था। लेकिन सऊदी सरकार ने इस तरह से सामान बेचने पर बैन लगा दिया था। जिसके चलते वहां इसरार का काम बंद हो गया। ऐसे में काम बंद होने के कुछ समय बाद इसरार वहां से सब कुछ समेट कर भारत आ गया और 2018 में जाफराबाद में उसने रहने के लिए घर खरीद लिया। उसने मुंबई में जींस का कारोबार शुरू किया था। मगर कारोबार में उसे काफी नुकसान हुआ। वहीं उसने कारोबार के लिए काफी कर्ज भी लिया था। उसे उम्मीद थी कि कारोबार अच्छा चलेगा। मगर कोरोना महामारी के दौरान उसका कारोबारी पूरी तरह से बंद हो गया, ऊपर से लेनदार कर्ज के लिए उसे परेशान कर रहे थे।
उसने पिछले दो साल में यमुना बाजार स्थित अपने तीन प्लॉट बेच दिए थे। बावजूद इसके वह कर्जा नहीं चुका पा रहा था। इसरार के दोस्त ने बताया कि उस पर करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्जा हो गया था। कर्जा चुकाने के लिए उसने अपने तीन घर बेच दिए थे। लोग अपना पैसा लेने के लिए उसे परेशान कर रहे थे। इसी वजह से परेशान होकर उसने अपने घर से निकलना कम कर दिया था।
इसरार ने पत्नी और दो बेटियों की गोली मारकर हत्या के बाद मोबाइल से तीनों का एक वीडियो बनाया था। जिसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक कारोबारी के मोबाइल से सुसाइड नोट के तौर पर एक वीडियो मिला है। जिसमें उसने कारोबार में भारी घाटा और मोटा कर्ज होने की बात कही है।
क्यों सुनाई नहीं दी किसी को गोली की आवाज
हैरानी की बात है कि वारदात के वक्त घर में मौजूद किसी भी सदस्य को गोलियों के चलने की आवाज तक नहीं आई। वारदात के वक्त कमरे के बाहर सो रहे इसरार के दोनों बेटों को भी इसका पता नहीं चला। जब छोटा बेटा सोकर उठा तो वारदात का पता चला। जबकि घर की पहली मंजिल पर इसरार के माता-पिता, दूसरी मंजिल पर छोटा भाई फरमान और तीसरी मंजिल पर खुद इसरार परिवार के साथ रहता था।
एक दिन पहले ही मनाई थी पार्टी
परिजनों ने बताया कि इसरार की पत्नी फरहीन का चांदनी चौक में मायका है। गुरुवार को फरहीन अपनी भांजी का जन्मदिन मनाने के लिए बच्चों के साथ चांदनी चौक गई थी। सभी देर रात करीब 12 बजे वह घर लौटी थी। सुबह तक भी परिवार में किसी ने फरहीन या बच्चों को परेशान नहीं देखा था। ऐसे में अचानक से हुई वारदात से सभी स्तब्ध है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला के पुलिस उपायुक्त संजय सैन ने बताया कि इसरार ने पत्नी और दोनों बेटियों को पहले कोई नशीला पदार्थ दिया फिर उनकी गोली मारकर हत्या की। कारोबार में घाटा और कर्ज के चलते इसरार ने यह कदम उठाया। पुलिस को मौके से ऑटोमेटिक पिस्तौल व खाली कारतूस मिले हैं। एफएसएल और क्राइम टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है।’
Discussion about this post