मेरठ। यूपी के मेरठ में गैंगस्टर और भू माफिया यशपाल की कंकरखेड़ा में स्थित करोड़ों की संपत्ति को गुरुवार को पुलिस ने जब्त कर ली है। इसके पहले भी पुलिस दादरी में यशपाल तोमर की करोड़ों की संपत्ति जब कर चुकी है।
बागपत के बरवाला गांव निवासी भूमाफिया यशपाल तोमर लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर उनकी संपत्ति ले लेता था। ब्रह्मपुरी में थाने में यशपाल तोमर ने पुलिस से साठगांठ डेढ़ साल पहले दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर गिरधारी लाल और उसके ड्राइवर को गोली मरवाई और फिर मुकदमा दर्ज कराकर जमीन ले ली। गिरधारी लाल का अपने भाई से विवाद चल रहा था। तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मामले की जांच कराई थी, जिसके बाद यशपाल तोमर का मामला उजागर हुआ था। यशपाल समेत दो लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ। उसी मामले में यशपाल तोमर पर गैंगस्टर लगाया गया।
आज सुबह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कोठी की जब्ती की कार्रवाई शुरू कराई। एएसपी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में जिन किसानों ने यशपाल तोमर को जमीन नहीं दी और प्राधिकरण को बेच दी, उन किसानों पर यशपाल तोमर ने पंजाब, हरियाणा और दूसरे राज्यों में पुलिस से साठगांठ कर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए। इसके बाद उक्त किसानों से यशपाल ने मुकदमा खत्म कराने के लिए पैसा ले लिया। वह पैसा यशपाल के एक करीबी के बैंक अकांउंट में गया। उसी पैसे से मेरठ में कोठी खरीदी गई है, जिसकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है।
यशपाल तोमर के खिलाफ देहरादून, बागपत, दिल्ली और मेरठ में धोखाधड़ी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। देहरादून पुलिस ने यशपाल तोमर को गिरफ्तार कर हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में भेज दिया था। साथ ही बागपत व देहरादून में बनाई करोड़ों की संपत्ति भी जब्त की थी। उसके बाद मेरठ पुलिस ने यशपाल तोमर के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में धोखाधड़ी और गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया। जिसके तहत उसकी दादरी स्थित करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई।
Discussion about this post