बरेली। मौलाना तौकीर रजा पर अब यूपी की योगी सरकार ने शिकंजा कस रही है। उनके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा ने भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर रविवार को प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के लिए 1500 लोगों की अनुमति दी गई थी। लेकिन आयोजकों ने हजारों की भीड़ बुला ली।
रविवार को नुपुर शर्मा के बयान के विरोध में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने इस्लामिया मैदान में धरना दिया था। धारा 144 लगी होने के कारण अनुमति में शर्त रखी गई कि अधिकतम 1500 लोग होंगे, लाउडस्पीकर से भाषण नहीं होगा। इसका उल्लंघन किया गया। हजारों की संख्या में भीड़ थी। धरना के समय सिटी मजिस्ट्रेट व कई अधिकारी इस्लामिया मैदान में ही थे। लिहाजा, नियमों के उल्लंघन में सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय की ओर से मुकदमा कराया गया है।
वहीं इस्लामिया ग्राउंड में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला। रजा ने कहा कि हिंदुस्तानियों को आपस में मिलकर रहना चाहिए। मैं मोदी और अमित शाह को दावत देता हूं। इस्लाम को ईमानदारी से समझने की कोशिश करो।
तौकीर रजा ने कहा कि इस्लाम में कोई ऊंच-नीच नहीं, कोई छोटा-बड़ा नहीं है। इस्लाम ही दुनिया मे अमन कायम कर सकता है। आओ नरेंद्र मोदी कलमा पढ़ो, हम भी आपको सिर पर बैठा लेंगे। अल्लाह के सिवा हम किसी से नहीं डरते। हम इस हुकूमत को कोई ज्ञापन नही देंगे। क्योंकि इस हुकूमत ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। रजा ने आगे कहा कि इस बेईमान हुकूमत ने मुसलमानों के साथ क्या किया इसे दुनिया को बताएंगे। उन्होंने कहा कि ज्ञापन देना होगा तो यूएनओ में देगें। हमारी बात इसलिए नहीं सुनी गई क्योंकि हम ट्रेन नहीं जला रहे।
Discussion about this post