लखनऊ। बाराबंकी-जफराबाद वाया अकबरपुर रेलखंड का दोहरीकरण हो रहा है। रेलखंड के खेतासराय से गोसाईगंज रेलवे स्टेशनों के मध्य में दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण में चल है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अगले 21 दिनों तक11 जोड़ी ट्रेन निरस्त रहेंगी और पांच जोड़ी ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी।
उत्तर रेलवे के बाराबंकी-जफराबाद रेलखंड के दोहरीकरण के चलते दो जुलाई से 22 जुलाई तक अकबरपुर होकर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन बाधित रहने से यात्रा करने में बाधा रहेगी। इसका कारण 11 जोड़ी ट्रेनों का निरस्त रहना और पांच जोड़ी ट्रेनों का परिचालन बदले मार्ग से होना है। अकबरपुर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि बाराबंकी, अयोध्या-अकबरपुर खेतासराय रेल ट्रैक का दोहरीकरण किया जा रहा है। यह काम जुलाई के अंत तक पूरा हो जाएगा।
ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी
निरस्त रहने वाली ट्रेनों में 13009/13010 दून एक्सप्रेस (दो से 22 जुलाई तक), 13307/13308 किसान एक्सप्रेस (दो से 22 जुलाई तक), 14235/14236 जनता एक्सप्रेस (10 से 21 जुलाई तक), 13509/13510 गोंडा आसनसोल एक्सप्रेस (पांच से 22 जुलाई तक), 14017/14018 रक्सौल आंनद विहार (सात से 21 जुलाई तक), 15715/15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस (10 से 21 जुलाई तक), 18103/18104 टाटा अमृतसर एक्सप्रेस (चार से 22 जुलाई तक), 15636 /15635 गोहाटी ओखा एक्सप्रेस (चार से 22 जुलाई तक), 15668/15667 कामाख्या एक्सप्रेस (छह से 22 जुलाई तक), 04651/04652 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस (छह से 22 जुलाई तक), 09465/09466 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (आठ, 11, 15 व 18 जुलाई) शामिल हैं।
इन ट्रेनों का मार्ग बदला
उत्तर रेलवे की ट्रेन नंबर 14649/14650 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस, 15025/15026 मऊ आनन्द विहार एक्सप्रेस, 22103 एलटीटी मुम्बई अयोध्या एक्सप्रेस, 13238 कोटा पटना एक्सप्रेस, 15934 अमृतसर एक्सप्रेस, 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस, 13483/13484 मालदा टाउन दिल्ली ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। वहीं अकबरपुर जफराबाद रेलखंड के पर नॉन-इंटरलॉक कार्य से पूर्वोत्तर रेलवे कर लोकमान्य तिलक टर्मिनस छपरा एक्सप्रेस, सूरत-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं. वाराणसी सिटी-बलिया भी बदले मार्ग से चलेगी।
Discussion about this post