गाजियाबाद। जनपद में दो युवकों की बर्बरता से पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। इन दोनों युवकों को एक कमरे के अंदर बंद करके अर्द्धनग्न करके लात, घूसे और बेल्ट से पीटा गया। एक युवक के प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल भी डाल दी गई। फिलहाल दोनों युवक लापता हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है।
वायरल वीडियो 31 मई का है, वीडियो में दिख रहा है कि एक कमरे में मौजूद तीन से चार शख्स दो युवकों की पिटाई कर रहे हैं। कुछ देर बाद इन दोनों के कपड़े उतारे जाते हैं और बेल्ट से पिटाई की जाती है। एक वीडियो में पीड़ित के प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल डालने की घटना भी कैद हुई है।
जांच में सामने आया है कि युवक बागपत जिले में छपरौली थाना क्षेत्र के गांव रथौड़ा निवासी इरफान और इमरान है जो पेशे से ट्रक ड्रायवर हैं। दोनों आसिफ और शकील के ट्रक चलाते हैं। शकील का टीला मोड़ थाना क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर भोपुरा गांव के पास ऑफिस है। बताया जा रहा रहा है कि इरफान और इमरान पर मोबाइल और बैट्री चोरी का आरोप लगाते हुए दोनों की पिटाई की गई।
परिजन बोले, लापता हैं दोनों ड्रायवर
इरफान-इमरान के रिश्तेदार दिलशाद ने बताया कि घटना के बाद से दोनों शख्स लापता हैं। दोनों के मोबाइल भी स्विच ऑफ हैं। वे कहां हैं, किसी को कुछ नहीं पता। दिलशाद ने बताया कि उन्हें शक है कि दोनों के साथ कुछ अनहोनी हुई है। दोनों की मिसिंग के बारे में जब परिजनों ने शकील से पूछा, तो उसने बताया कि पिटाई के बाद दोनों को छोड़ दिया गया था। परिजन इस मामले में सिकंदरपुर पुलिस चौकी पर शिकायत देने के लिए पहुंचे हैं। पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच करने की बात कही है।
Discussion about this post