श्रीनगर। पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल का राजनीति से मोहभंग हो गया है। जम्मू-कश्मीर के पहले यूपीएससी टॉपर रहे फैसल ने सिविल सेवा में लौटने का संकेत दिया है। फैसल ने 2009 में यूपीएससी की परीक्षा में टॉप किया था।
पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे जीवन के आठ महीनों (जनवरी 2019-अगस्त 2019) ने इतना कचरा पैदा किया कि मैं लगभग समाप्त हो गया था। एक कल्पना का पीछा करते हुए, मैंने लगभग वह सब कुछ खो दिया, जो मैंने वर्षों में बनाया था। काम, मित्र, प्रतिष्ठा और सबकी सद्भावना खो दी, लेकिन मैंने कभी उम्मीद नहीं खोई। मेरे आदर्शवाद ने मुझे निराश किया, लेकिन मुझे खुद पर भरोसा है कि मैं अपने द्वारा की गई गलतियों को दुरुस्त करूंगा। जीवन में मुझे एक और मौका मिलेगा। उन आठ माहों की यादों का एक हिस्सा मिट चुका है और मैं उस विरासत को पूरी तरह मिटाना चाहता हूं। इसका बहुत कुछ हिस्सा पहले ही खत्म हो गया है। बची बातों पर भी समय पोंछा मार देगा।
हालांकि अपने ट्वीट में फैसल ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि वह आगे क्या करने वाले हैं और उन्हें कौन-सा व कहां मौका मिलने वाला है, लेकिन बीते एक साल से उन्हें लेकर अटकलें चल रही हैं। माना जा रहा है कि वे या तो आईएएस सेवा में बहाल होंगे या उन्हें जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल का सलाहकार बनाया जाएगा।
आपको बता दें कि पूर्व आइएएस अधिकारी शाह फैसल ने देश में असहिष्णुता का हवाला देते हुए वर्ष 2019 में सेवा से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने उसी साल मार्च में अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट बनाई। पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद जब फैसल देश से बाहर जा रहे थे, तभी उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया था। अपनी रिहाई के बाद फैसल ने राजनीति छोड़ दी।
Discussion about this post