गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में 12वीं की बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक हो गया। जिसके बाद गाजियाबाद, बरेली, कानपुर, सीतापुर, गोरखपुर और आगरा सहित 24 जिलों में अंग्रेजी के पेपर को रद्द कर दिया गया है। ऐसे में अब अंग्रेजी की परीक्षा को दोबारा आयोजित किया जाएगा। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को इस मामले की जांच सौंप दी गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार अंग्रेजी के दो सेट का पेपर लीक हुआ है। 24 जिलों के करीब 10 लाख छात्रों को परीक्षा में शामिल होना था। ये पेपर आज यानी 30 मार्च को दोपहर 2 बजे से होना था। यूपी इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने गाजियाबाद में छात्र- छात्राओं में भारी निराशा है। 2:00 बजे आरंभ होने वाली इस परीक्षा में शामली जनपद में हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं को वापस लौटना पड़ा।
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की रद्द हुई अंग्रेजी की परीक्षा अब 13 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। प्रशासन ने शासनादेश जारी करते हुए यह जाकारी दी है। छात्रों को अब बुधवार 13 अप्रैल को री-एग्जम के लिए उपस्थित होना होगा। परीक्षा 24 जिलों में सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक की शिफ्ट में आयोजित होगी।
बता दें कि यह परीक्षा आज (बुधवार) दोपहर दो बजे आयोजित होने वाली थी। इस मामले में बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश कुमार मिश्रा को निलंबित किया गया। विभाग की मंत्री गुलाब देवी के निर्देश पर पेपर लीक प्रकरण में डीआईओएस को निलंबित किया गया है।
वहीं सीएम योगी ने कहा कि है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनपर NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी। पेपर लीक कांड की जांच एसटीएफ द्वारा की जाएगी।
अखिलेश ने साधा निशाना
वहीं, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पेपर लीक मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने ट्विट किया, ” उप्र भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है। युवा कह रहे हैं कि रोज़गार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है।”
इन जिलों में पेपर हुआ रद्द
जिन जिलों में परीक्षा रद्द की गई है, उनमें बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, आंबेडकरनगर और गोरखपुर शामिल हैं। शेष अन्य 51 जिलों में परीक्षा निर्धारित समय पर आयोजित होगी।
Discussion about this post