नई दिल्ली। देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर परेशान है तो आपके लिए एक अच्छी खबर भी है। पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों को इलेक्ट्रिक कार में तब्दील करवाने का विकल्प आ गया है।
दिल्ली में भी कई ऐसी कंपनियां हैं, जो पेट्रोल और डीजल वाहनों को इलेक्ट्रिक व्हीकल में तब्दील करने का काम करती हैं। फिलहाल कोई भी वैगनआर कार के अलावा, आल्टो, डिजायर, आइ-10, स्पार्क या दूसरी कोई भी पेट्रोल या डीजल कार इलेक्ट्रिक में तब्दील करवा सकता है। बाजार के जानकारों का कहना है कि लोग पेट्रोल और डीजल पर सालाना एक लाख रुपये से अधिक का खर्च करते हैं।
देश की कई कंपनियां पेट्रोल और डीजल वाहनों को 4 से 5 लाख रुपये में इलेक्ट्रिक कार में बदलने का विकल्प लेकर आई हैं। वैसे पेट्रोल और डीजल के वाहन को इलेक्ट्रि वाहन में तब्दील करवाने के दौरान खर्च मोटर की क्षमता और बैटरी क्षमता के अनुसार है।
कंपनियों के आफर के अनुसार, 12 किलो वाट की लिथियम-आयन बैटरी और 20 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर की कीमत तकरीबन4 लाख रुपये तक है। दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए थोड़ा अधिक खर्चीला होगा, क्योंकि कन्वर्ट करने से जुड़ी ज्यादातर कंपनियां हैदराबाद में हैं। बावजूद इसके 10,000 से 20,000 रुपये तक अतिरिक्त खर्च आने का अनुमान है।
पेट्रोल और डीजल वाहनों को इलेक्ट्रिक में तब्दील करने वाली कंपनियों में ईट्रायो और नॉर्थवेएमएस प्रमुख हैं। ये दोनों कंपनियां किसी भी पेट्रोल या डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट करती हैं। इसके अलावा भी कई कंपनियां हैं जो पेट्रोल और डीजल के वाहन को इलेक्ट्रिक में तब्दील करने का काम करती हैं। इनकी जानकारी आप इंटरनेट पर सर्च करके ले सकते हैं।
Discussion about this post