नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन दोनों देशों की सैन्य कार्रवाई में अब तक कई नागरिक और सैनिक अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्रों और प्रवासियों की जान भी खतरे में पड़ गई है। अपने लोगों को भारत वापस लाने के लिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
जानकारी के मुताबिक भारत सरकार यूक्रेन से भारतीय नागरिकों बाहर निकालने के लिए विशेष उड़ानों की व्यवस्था करेगी। इस पूरे ऑपरेशन का खर्च केंद्र सरकार ही वहन करेगी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आज (शुक्रवार) रात एयर इंडिया के दो विमान यूक्रेन के लिए रवाना हो सकते हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति ल्वादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन में रह रहे भारतीयों को बाहर निकालने का जिक्र किया था।
यूक्रेन में भारत के दूतावास ने यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों और छात्रों को एडवाइजरी जारी की है। भारत सरकार रोमानिया और हंगरी के रास्ते निकासी मार्ग स्थापित करने के लिए काम कर रही है।
Discussion about this post