कन्नौज। उत्तर प्रदेश में पहले और दूसरे चरण का मतदान के बाद तीसरे चरण की बारी है। इस बीच बुधवार को कन्नौज के तिरवा में समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक जनसभा को संबोधित किया। चुनावी सभा के दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव पुलिसवालों पर बरस पड़े।
जनसभा में कुछ सपा कार्यकर्ता बैरीकेडिंग तोड़कर अखिलेश यादव के मंच की तरफ बढ़ने लगे। इस दौरान तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें संभालने का प्रयास लेकिन वे नहीं माने। इससे पुलिसकर्मियों और कार्यकार्तओं के बीच झड़कप धक्कामुक्की होने लगी। यह देखकर अखिलेश यादव ने मंच से कहा कि ऐ-ऐ-ऐ पुलिस पुलिस पुलिस क्यो तमाशा कर रहे हो। तुमसे ज्यादा बत्तमीजी कुछ नही हो सकता।
अखिलेश यादव ने आगे कहा, ‘समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन ने यूपी विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में शतक बनाया है। कन्नौज का समर्थन मिला तो बीजेपी इतना पीछे छूट जाएगी कि सातवें चरण तक उनके बूथों पर भूतों के अलावा कोई न जाए।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हम आपको सचेत कर रहे हैं, बाहरी लोग अफवाह फैला सकते हैं। मैंने सुना है कि कन्नौज में बहुत कम लोग वर्दी छोड़कर आए हैं। इस डबल इंजन सरकार ने भ्रष्टाचार और अन्याय को दोगुना कर दिया है। वे (बीजेपी) लखीमपुर में अपने बुलडोजर क्यों नहीं चला रहे हैं?’
Discussion about this post