गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम के पार्षद ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर से छेड़छाड़ की, उसने सीएम की फोटो को मौलवी जैसा लुक देकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।
शिकायतकर्ता कपिल मावी ने बताया कि नगर निगम के वार्ड-66 पसौंडा से पार्षद मुस्तकीम चौधरी ने अपने फेसबुक आईडी पर एक फोटो अपलोड की। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो को मौलवी के रूप में दिखाया गया है। इससे क्षेत्र के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। टीला मोड़ थाने के प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की फोटो एडिट करके वायरल करने में पार्षद मुस्तकीम चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उधर, साइबर क्राइम सेल ने भी इस केस में जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद फेसबुक से यह विवादित पोस्ट डिलीट कर दी गई है। हालांकि कुछ लोगों ने इसका स्क्रीनशॉट सुरक्षित रख लिया। पुलिस ने मुकदमे में इसी तरह के एक स्क्रीनशॉट को आधार बनाया है।
Discussion about this post