10वीं-12वीं और गेजुएट पास युवाओं के लिए जॉब से जुड़ी अच्छी खबर आई है। नवोदय विद्यालय में बंपर वैकेंसी निकाली है। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवा नवोदय विद्यालय में निकली 1925 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। नवोदय विद्यालय समिति ने ग्रुप ए, बी और सी पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।
नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से सहायक आयुक्त, सहायक आयुक्त (प्रशासन), सहायक अनुभाग अधिकारी, लेखा परीक्षा सहायक, जूनियर ट्रांस्लेटर ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर सहित कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं, यहाँ से सीधे आवेदन पर पहुँच सकते हैं, ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2022 है।
नवोदय विद्यालय में निकली 1925 पदों में जूनियर सचिवालय सहायक के 630 पद, इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर के 273, लैब अटेंडेंट के 142, मेस हेल्पर के 629, असिस्टेंट कमिश्नर के 7, महिला स्टाफ नर्स के 82, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 10, ऑडिट असिस्टेंट के 11, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के 4, जूनियर इंजीनियर के 1, स्टेनोग्राफर के 22, कंप्यूटर ऑपरेटर के 4, कैटरिंग असिस्टेंट के 87 और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 23 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
बता दें कि अलग-अलग पदों के लिए फीस भी अलग है। ऐसे में असिस्टेंट कमिश्नर पद के 1500 रुपए, महिला स्टाफ नर्स के 1200, लैब अटेंडेंट, मेस हेल्पर और एमटीएस के लिए 750 रुपए है। वहीं बाकी सभी पद के लिए 1000 रुपए फीस निर्धारित की गई है।
Discussion about this post