वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 जनवरी यानी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं ने अंदर जोश भरा और यूपी जीतने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि हर एक वोट महत्वपूर्ण है। हमें लोगों को वोटिंग का महत्व जरूर बताना चाहिए।
सुबह 11 बजे नमो एप के माध्यम से जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी ने संवाद प्रारम्भ किया, सभी कार्यकर्ताओं व बूथ अध्यक्षों ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी में हालचाल पूछा तो कार्यकर्ताओं ने बताया कि गरीब लोगों को रोजगार मिल रहा है। सभी बहुत खुश हैं। आपने जिस तरह श्रमिकों पर फूलवर्षा की थी, उसे याद कर काशी विश्वनाथ धाम में श्रमिक आप की तारीफ कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम में पहले धक्का-मुक्की होती थी। अब तो दिव्यता दिख रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अच्छी कनेक्टिविटी जहां होती है, वहां विकास होता है। बनारस को लेकर पहले ही दिन से मेरा प्रयास है कि विरासत भी सुरक्षित रहे और विकास भी हो। लोगों से आग्रह करें कि वो शहर के अंदर अपनी गाड़ी अच्छे से पार्क करें। ट्रैफिक के नियमों का जितना पालन होगा, उतना ही यातयात अच्छा रहेगा।
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए कहा कि हमें प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत है। किसानों को रसायन मुक्त खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। हमें आजादी का अमृत महोत्सव के जश्न में सभी को जोड़ना चाहिए। मोदी ने कहा- हर भाजपा के कार्यकर्ता का फर्ज है की वो काशी का ध्यान रखे। पीएम ने कहा मैं भी एक कार्यकर्ता ही हूं, हम हर बूथ के अंदर 15 दिन तक कंपटीशन करेंगे। 30 जनवरी तक पोलिंग बूथों में माइक्रो डोनेशन कराएंगे। लोग 5 या 10 रुपये दान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये एक संस्कार है। भाजपा को आगे बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने के लिए हम काम करेंगे।
पीएम ने कहा, चुनाव अपने आप में एक ट्रेनिंग कैंप होता है। अधिकतम लोगों को कार्यकर्ता के रूप में हम तैयार कर सकते हैं। संगठन का विस्तार व कार्यकर्ता का विकास होना चाहिए। हमें लोगों को एक-एक वोट की कीमत समझानी है। हम और योगी जी इसलिए ही कुछ कर पा रहे हैं क्योंकि जनता ने हमें वोट दिया है। फिर मिलने का वादा और हर हर महादेव के उद्घोष के साथ पीएम ने संबोधन का समापन किया।
Discussion about this post