गाजियाबाद। कोरोना के बढ़ते केस के बाद दिल्ली में यलो अलर्ट के तहत पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। वहीं गाजियाबाद में भी संक्रमित लोगों की लगातर बढ़ोतरी हो रही हैं। जिले में मंगलवार को कोरोना के दस नए मामले आए हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में मेरा कोविड केंद्र नाम से 42 केंद्र खोले गए हैं, जिनमें शासन के आदेश के बाद कोरोना जांच की जा रही है।
गाजियाबाद में मंगलवार को को कोरोना के दस नए मामले आए। इसमें दिल्ली के प्राइवेट बैंक में जॉब करने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति, यूनाइटेड किंगडम से 19 दिसंबर को लौटा छात्र, हौजखास दिल्ली में मार्केटिंग जॉब करने वाले 37 वर्षीय युवक, मुंबई से 23 दिसंबर को आए नौकरीपेशा शामिल हैं। चार गृहणियां भी कोरोना संक्रमित मिली हैं। पांच दिन पहले तक जहाँ अधिकांश मरीजों में संक्रमण की पुष्टि बिना लक्षण के हो रही थी, जबकि इस समय अधिकांश मरीजों में लक्षण भी उभरकर सामने आ रहे हैं। मंगलवार को संक्रमित 10 में सिर्फ दो मरीजों में लक्षण नहीं है जबकि 8 मरीजों ने सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द और गले में परेशानी होने पर जांच कराई थी।
अब तक जिले में कुल 55775 संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें 55249 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय 66 मरीजों का इलाज चल रहा है। पांच मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं। दिसंबर महीने में 146317 लोगों की जांच की गई थी, इनमें से 95 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
गाजियाबाद के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर आरके गुप्ता ने बताया कि 42 जांच केंद्रों को ‘मेरा कोविड केंद्र’ के रूप में संचालित किया जा रहा है। इन केंद्रों की लोकेशन ‘मेरा कोविड केंद्र’ एप्लिकेशन पर भी है। यह ऐप्लिकेशन आपको आपकी लोकेशन के पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित समस्त निशुल्क कोविड जांच सेंटर की भौगोलिक स्थित दिखाएगा। निकटवर्ती केंद्र को स्क्रीन पर टच करने पर आपको इस केंद्र का पता, संपर्क नंबर और इस केंद्र तक पहुंचने का मार्ग (गूगल मैप) भी मिल जाएगा।
जनपद के मेरा कोविड केंद्र
जिला महिला चिकित्सालय, संयुक्त जिला चिकित्सालय संजयनगर, ईएसआइसी अस्पताल राजेंद्र नगर, रामलीला मैदान घंटाघर, सीजीएचएस डिस्पेंसरी कमला नेहरु नगर, इंदिरापुरम गुरूद्वारा, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) वैशाली, विजयनगर, यूपीएचसी मकनपुर, हरसांव, दीनदयालपुरी नंदग्राम, महेंद्रा एन्क्लेव शास्त्रीनगर, मिर्जापुर विजयनगर, न्यू पंचवटी कालोनी, कनावनी, खैरातीनगर विजयनगर, सरस्वती कालोनी साहिबाबाद, महाराजपुर-एक, यूपीएचसी शालीमार गार्डन, न्यू डिफेंस कालोनी साहिबाबाद, भोपुरा, कड़कड़ माडल, अर्थला, शहीदनगर-दो, ईस्ट जवाहरनगर लोनी, वेद विहार-लोनी, ईस्ट मुस्तफाबाद लोनी, संतोष विहार लोनी, इंदिरापुरी लक्ष्मी गार्डन लोनी, लालबाग लोनी, राहुल गार्डन लोनी, खोड़ा, भूपेंद्रपुरी, शिवपुरी मोदीनगर, कृष्णा नगर मोदीनगर, बृजविहार मुरादनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) लोनी, मोदीनगर, मुरादनगर, डासना, भोजपुर और दुहाई में इन केंद्रों पर जांच कराई जा सकती हैं।
Discussion about this post