गाजियाबाद। करीब एक महीने में कोरोना मरीजों की जितनी संख्या मिलती थी उतनी संख्या 5 दिनों में मिलना, इस बात को साबित करने के लिए पर्याप्त है कि कोरोना के बढ़ते दायरे से गाजियाबाद भी अछूता नहीं है। ओमीक्रोन की संभावना को देखते हुए ट्रैवेल हिस्ट्री से जुड़े चार मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा चुके हैं। बता दें कि महाराष्ट्र से जयपुर होते हुए गाजियाबाद आने वाली दम्पति कोरोना संक्रमित पाई गई। जबकि इनके संपर्क में आने से एक अन्य महिला भी संक्रमित हो गई। पिछले चौबीस घंटे में मिले दो कोरोना मरीज ऐसे हैं, जो बाहर से आए हैं।
नेहरू नगर पहला ओमीक्रोन संभावित अति संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया जा चुका है। जहाँ स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर की गई 145 लोगों की जाँच की गई। वहीं निजी अस्पताल में भर्ती एक संक्रमित की ट्रैवेल हिस्ट्री का पता चला है। हाल ही में ओमान से लौटा यह व्यक्ति जब उत्तराखण्ड उत्तराखंड घूमने गया, तो उसे बुखार आ गया। वहाँ से वापस लौटने पर निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस दौरान जाँच में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इस तरह कोरोना के एक्टिव पाँच मामलों में से तीन मामले अकेले नेहरू नगर में हैं।
ओमीक्रोन की संभावना को ध्यान में रखते हुए जांच केन्द्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। अब 28 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कोरोना की जांच होगी। इन केंद्रों पर कार्यरत लैब टेक्नीशियनों के मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए गए हैं।
आपका साथ– इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
Discussion about this post