गाजियाबाद। जनपद के राजनगर एक्सटेंशन में सड़क हादसे में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के रिटायर्ड इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम लिए भेज दिया है।
75 वर्षीय अवधेश कुमार तिवारी अपनी पत्नी चंद्रकला तिवारी (72 वर्षीय) और अन्य परिजनों के साथ राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैंस्टर सोसाइटी में रहते थे। अवधेश कुमार तिवारी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स से इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड थे। रविवार की शाम वह बाजार जाने के लिए स्कूटी से पत्नी चंद्रकला तिवारी के साथ निकले थे।
घर से थोड़ी ही दूरी पर फॉर्च्यूनर सोसाइटी कट के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे में अवधेश कुमार तिवारी की मौके पर मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी ने अस्पताल में ले जाते समय दम तोड़ दिया।
गंभीर रूप से घायल चंद्रकला तिवारी को संजय नगर संयुक्त जिला अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद रास्ते में ही उनक मौत हो गई। नंदग्राम पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस की मदद से डंफर के चालक को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के बेटे अखिलेश तिवारी ने डंपर चालक धर्मवीर के खिलाफ मुकदमा कराया है।
Discussion about this post