नई दिल्ली। रिलांयस जियो को तगड़ा झटका लगा है। सितंबर महीने में करोड़ों लोगों ने जियो का साथ छोड़ दिया है। सोमवार को टेलीकॉम रेगुलेरिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ताजा आकड़े जारी किए हैं, जहां इस बात का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारती एयरटेल ने सितंबर के महीने में 2.74 लाख से अधिक एक्टिव यूजर जोड़े, जबकि रिलायंस जियो ने 1.9 करोड़ और वोडाफोन-आइडिया ने 10.8 लाख वायरलेस ग्राहक खो दिए।
TRAI के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में एयरटेल के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 35.44 करोड़ हो गई, जो अगस्त में 35.41 करोड़ थी। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 42.48 करोड़ रह गई। सितंबर में कंपनी ने 1.9 करोड़ कनेक्शन गंवा दिए। इस दौरान वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या घटकर 26.99 करोड़ रह गई।
TRAI के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में एयरटेल के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 35.44 करोड़ हो गई, जो अगस्त में 35.41 करोड़ थी। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 42.48 करोड़ रह गई। सितंबर में कंपनी ने 1.9 करोड़ कनेक्शन गंवा दिए। इस दौरान वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या घटकर 26.99 करोड़ रह गई।
डाउनलोड स्पीड में Jio निकला आगे
ट्राई ने इस महीने की शुरुआत में यह भी कहा था कि रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा डाउनलोड स्पीड दी, जो ट्राई के 4जी चार्ट के अनुसार 20.9 एमबीपीएस थी, उसके बाद वोडाफोन आइडिया ने 14.4 एमबीपीएस की औसत डाउनलोडिंग स्पीड की पेशकश की और एयरटेल ने 11.9 एमबीपीएस की स्पीड दी।
डेटा स्पीड में Vi ने मारी बाजी
वोडाफोन आइडिया 7.2 एमबीपीएस डेटा स्पीड के साथ अपलोड सेगमेंट में सबसे ऊपर है।वोडाफोन आइडिया के बाद रिलायंस जियो 6.2 एमबीपीएस और भारती एयरटेल 4.5 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर है।
आपका साथ– इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
Discussion about this post