गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने एक युवक के खाते से साढ़े 25 हजार रुपये निकाल लिए। चोरी का खुलासा तब हुआ जब खाते से रकम निकल जाने के बाद खाताधारक के पास मैसेज पहुंचा। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
विजयनगर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर बागू निवासी अनुज यादव का बैंक ऑफ़ बडौदा में खाता है। उन्होंने बताया कि 16 अक्तूबर को वह अपने घर में ही थे। उनके मोबाइल पर शाम करीबन सात बजकर 18 मिनट पर खाते से 15 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया।
इस पहले वो कुछ समझ पाते, अगले ही दो मिनट में 10 हजार रुपये निकाल लिए गए। रुपए निकाले जाने का मैसेज देखकर वह चौंक गए क्योंकि एटीएम उनके पास था। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
आपका साथ– इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
Discussion about this post