प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के एक युवक ने शख्स द्वारा की गई बेइज्जती का बदला उसके मासूम बेटे को मौत के घाट उतार कर लिया। युवक ने किशोर को कुरकुरे खिलाने के बहाने कुएं के पास ले जाकर धक्का दे दिया। कुएं में गिरने से किशोर की मौत हो गई और उसका शव दूसरे दिन बरामद किया गया। इस घटना से परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मेजा थाना इलाके के हुल्का निवासी संजीव मिश्र का इकलौता बेटा शुभम मिश्र (12 ) सोमवार को घर से अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने कई स्थानों पर खोजबीन की लेकिन पता न लगने पर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी थी, लेकिन देर शाम तक शुभम का कुछ पता नहीं चल सका था। मंगलवार की सुबह पास के ही एक कुएं में शुभम का शव पड़ा मिला। जिससे गांव में हड़कंप मच गया।
सूचना पाकर पहुचे मेजा थाना प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी, जेवनिया चौकी इंचार्ज जांच में जुट गए और कुछ देर में ही घटना का खुलासा कर दिया। गांव के ही एक युवक को पकड़कर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने शुभम को कुएं में धक्का देकर गिराने की बात कुबूल कर ली। उसी की निशानदेही पर ही शुभम का शव कुएं से बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी युवक पर लगा था मोबाइल चोरी का आरोप
संजीव मिश्र के घर पर कुछ दिन पहले गणेश मूर्ति स्थापित की गई थी। देखने के दौरान गांव के ही अंकित मिश्र ने मोबाइल फोन चुराने की कोशिश की थी, जिसे परिवार के लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया था। इसके बाद उसे पूरे गांव के सामने बहुत अपमानित किया था।
घटना के बाद गांव में आरोपी के परिवार की काफी बदनामी हुई थी। इसी का बदला लेने के लिए आरोपी युवक बहुत दिनों से मौके की तलाश कर रहा था। 18 अक्तूबर को अंकुर मिश्र ने अपने भाई से मासूम को कुरकुरे खिलाने के बहाने गांव के कुएं पर बुलाया और कुआं में कबूतर दिखाने के बहाने उसे धक्का दे दिया और मौके से फरार हो गया।
आपका साथ– इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
Discussion about this post