नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29,616 केस मिले हैं। इस दौरान 28,046 लोग ठीक हुए हैं। शनिवार को शुक्रवार की तुलना में 5.6% कम केस मिले है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में रोज गिरावट देखने को मिल रही है। हालाँकि एम्स के निदेशक डाक्टर रणदीप गुलेरिया ने लोगों को आगाह किया है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। संक्रमण का खतरा बरकरार है।
शनिवार को सामने आए इन 29,616 नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 3 करोड़ 36 लाख 24 हजार हो गई है। इनमें से 4 लाख 46 हजार 658 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 3 करोड़ 28 लाख 76 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.78 फीसदी है। कोरोना टीकाकरण के आंकड़ों की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 23 सितंबर तक देशभर में 84 करोड़ 89 लाख 29 हजार 160 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं।
कुल केस के 86.34% केस केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र और कर्नाटक में मिले। सबसे ज्यादा 60.72% केस केरल में मिले। केरल में पिछले 24 घंटे में 127 लोगों ने जान गंवाई। वहीं, महाराष्ट्र में 51 लोगों की मौत हुई। बीते दिन केरल में कोविड-19 के 17,983 नए मामले सामने आए और 127 लोगों की मौत हो गई। इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 45,97,293 हो गई और मृतकों की संख्या 24,318 हो गई। जानकारी के मुताबिक राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के 91.3 प्रतिशत लोगों ने कोविड टीके की पहली खुराक ली है और इसी आयु वर्ग के 39 प्रतिशत लोगों ने टीके की दोनों खुराक ली हैं।
दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डाक्टर रणदीप गुलेरिया ने लोगों को आगाह किया है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। डा. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि त्योहारों के दौरान लोगों के लिए अधिक सतर्कता जरूरी है। लोग अपने परिवार के साथ त्योहार जरूर मनाएं, लेकिन सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि त्योहार कोरोना की तीसरी लहर का कारण न बनने पाएं।
उन्होंने कहा कि देश में तेज गति से टीकाकरण हो रहा है। टीका लगे होने पर शरीर में विकसित एंटीबाडी नाक व गले में वायरस की संख्या बढ़ने नहीं देती। इससे संक्रमण होने पर भी सिर्फ हल्की बीमारी होगी। टीका न लगे होने पर वायरस को संख्या बढ़ाने का मौका मिलता है।
Discussion about this post