पढ़िये NEWS18HINDI की ये खास खबर…
नई दिल्ली. पेट्रोल की कीमत में आज फिर एक बार बढ़ोत्तरी हुई है. जिसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के आसपास पहुंच गई है. ऐसे में आपकी जेब पर बोझ पड़ना स्वाभाविक है. अगर आप इस बोझ को कम करना चाहते है तो आपको 90 किमी माइलेज देने वाली बाइक्स खरीदनी चाहिए. ये बाइक आपकी पसंदीदा कंपनी Hero, Bajaj और TVS की है. आइए जानते है इन सभी बाइक्स के बारे में…
Bajaj PLATINA – बजाज PLATINA 100 Es Drum की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम 59 हजार 859 रुपये है. बजाज ने इस बाइक में 4-Stroke, DTSi सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है. जो 7.9Ps की पावर और 8.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 90 किलोमीटर तक का माइलेज देती है.
Bajaj CT बाइक – बजाज ने इस बाइक को दो वेरिएंट CT100 और CT110 में पेश किया है. इन दोनों ही बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कॉस्ट 47 हजार 654 रुपये है. CT100 में कंपनी ने 102 cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 7500 rpm पर 5.81 kW की मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में कंपनी ने 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया है. अपने पावरफुल इंजन की बदौलत ये बाइक 90 km/h की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है.
वहीं CT110 में आपको 115cc का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा. ये इंजन 8.6Ps की पावर और 9.81 का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में कंपनी ने 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया है. अपने पावरफुल इंजन की बदौलत ये बाइक 90 km/h की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है.
Hero HF DELUXE – हीरो मोटोकॉर्प की ये बाइक लुक और कंफर्ट में काफी बेहतरीन है. इस बाइक के बेस वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 51 हजार 200 रुपये है वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 60,025 रुपये है. कंपनी ने इस बाइक में 97.2cc का इंजन दिया है जो 5.9kw की पावर और 8.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 60 से 70 किलोमीटर का माइलेज देती है.
TVS Sport बाइक – टीवीएस की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में इस बाइक का नाम सबसे पहले लिया जाता है. इसके साथ ही इस बाइक की मैंटेनेंस कॉस्ट भी काफी कम आती है. ऐसे में इस बाइक को लोग काफी पसंद करते है. TVS Sport बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 56,100 रुपये है. कंपनी ने इस बाइक में 109cc का इंजन दिया है जो 8.18bhp की पावर जनरेट करता है.
साभार-NEWS18HINDI
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post