पढ़िए NEWS18HINDI की ये खास खबर…
बेंगलुरु. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) को ग्राहकों से जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है. ओला के को-फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने गुरुवार को कहा कि ओला इलेक्ट्रिक ने बिक्री के पहले दिन एस1 (Ola S1) मॉडल के 600 करोड़ रुपये से ज्यादा के स्कूटर बेचे.
उन्होंने कहा कि कंपनी 16 सितंबर की आधी रात से खरीदारी की प्रक्रिया बंद कर देगी. ओला इलेक्ट्रिक ने 15 सितंबर को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री प्रक्रिया शुरू की थी, जो दो मॉडल- ओला एस1 और एस1 प्रो में आते हैं.
अग्रवाल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि खरीद प्रक्रिया शुरू होने के बाद उपभोक्ताओं ने ओला स्कूटरों की अभूतपूर्व संख्या में बुकिंग की. उन्होंने कहा कि यह प्रतिक्रिया हमारी उम्मीदों से परे है और आने वाले महीनों में हमारी उत्पादन योजनाओं को देखते हुए, आज उपभोक्ताओं के लिए ओला एस1 और एस1 प्रो स्कूटर खरीदने का आखिरी दिन होगा जिन्होंने पहले ही स्कूटर आरक्षित किया है, वे आज रात की मध्यरात्रि तक इसे खरीद सकते हैं. उसके बाद खरीद बंद हो जाएगी.
कंपनी ने हालांकि यह खुलासा नहीं किया है कि उसे अब तक कितने ऑर्डर मिले हैं. इस स्कूटर की आपूर्ति अक्टूबर 2021 से शुरू होगी. खरीदारों को खरीद के 72 घंटों के भीतर अनुमानित डिलीवरी तारीख के बारे में बताया जाएगा.
किन राज्यों में कम दाम पर मिल रहा ई-स्कूटर?
ओला ई-स्कूटर एस-1 की कीमत 99,000 रुपये से शुरू होती है. वहीं, ओला ई-स्कूटर एस-1 प्रो की कीमत 1,29,999 रुपये से शुरू होती है. जिन राज्यों में ई-वाहनों पर सब्सिडी का प्रावधान है, वहां यह कई पेट्रोल स्कूटरों से ज्यादा सस्ते दामों पर मिलेगा. दिल्ली में स्टेट सब्सिडी काटने के बाद ओला एस-1 की कीमत 85,099 रुपये होगी, जबकि गुजरात में यह 79,999 रुपये होगी. कंपनी ने बताया है कि ओला स्कूटर की बिक्री रिजर्वेशन के आधार पर ही होगी. आसान शब्दों में समझें तो जिन ग्राहकों ने पहले रिजर्वेशन कराया है, उन्हें पहले डिलीवरी की जाएगी.
साभार : NEWS18HINDI
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Discussion about this post