पढ़िये दैनिक जागरण की ये खास खबर….
नासा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि दो अंतरिक्षयात्री आज स्पेसवाक करेंगे। इसका सीधा प्रसारण नासा की वेबसाइट पर किया जाएगा जिसे देखा जा सकता है। नासा ने अपील कर कहा है कि इस स्पेसवाक को देखें और उन्हें प्रोत्साहित करें।
वाशिंगटन, एजेंसी। 12 घंटे के भीतर पृथ्वी से गए दो अंतरिक्षयात्री आज अंतरिक्ष में चहलकदमी करेंगे। नासा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी है। इसका सीधा प्रसारण नासा की वेबसाइट के जरिए होगा जो सबके लिए उपलब्ध है। अंतरिक्षयात्रियों के स्पेसवाक का समय 7am ET (11:00 UT) निर्धारित किया गया है। नासा ने अपील की है कि दोनों ही अंतरिक्षयात्री अकीहीको होशिदे और थामस को स्पेसवाक के दौरान उनका प्रोत्साहन करें।
दोनों अंतरिक्षयात्रियों का यह स्पेसवाक साढ़े छह घंटे तक चलेगा। इसे यहां क्लिक कर देख सकते हैं- स्पेसवाक लाइव
Less than 12 hours from now, two astronauts venture outside the @Space_Station on a spacewalk. Watch live beginning at 7am ET (11:00 UT) and cheer on @Aki_Hoshide & @Thom_Astro as they work to prepare the station for future upgrades to its solar arrays: https://t.co/z1RgZwQkWS pic.twitter.com/V0d0d41Sob
— NASA (@NASA) September 12, 2021
अकीहीको जापानी अंतरिक्षयात्री हैं और थामस स्कोट यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के सदस्य हैं। इससे पहले इसी साल जून में नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के अंतरिक्ष यात्रियों ने छह घंटे से अधिक समय तक स्पेसवाक किया था। उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में नए सोलर पैनल लगाए। नासा ने इसकी जानकारी देते हुए खुशी जताई थी और कहा था कि फ्रांसीसी और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों ने करीब छह घंटे से ज्यादा समय तक स्पेसवाक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में बिजली आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए नए सोलर पैनल स्थापित किए।
20 नवंबर 1998 को लान्च किए गए इस आर्बिटल स्टेशन के नाम से जाना जाने वाला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। बीते 20 सालों से अधिक समय से ISS अंतरिक्ष की कक्षा में चक्कर लगा रहा है। यहां पृथ्वी से कोई भी अंतरिक्ष यान आ सकता है। अंतरिक्ष में मानव निर्मित इस स्टेशन के पास इसबात की पर्याप्त क्षमता है कि यहां अंतरिक्ष यान उतारा जा सके।साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post