पढ़िये आँखोंदेखी लाइव की ये खास खबर….
Kabul: अफगानिस्तान में तालिबान ने पूर्ण रूप से कब्जा करने के बाद युद्ध बंद का एलान कर दिया है‚ लेकिन इस बीच ऐसी भयावह तस्वीरें सामने आ रही है जिससे अफगान त्रासदी की असली सच्चाई सामने आ रही है। तालिबान के डर से हजारों लोग अफगानिस्तान छोड़कर काबुल एयरपोर्ट पर डेरा जमाए हैं और जबरजस्ती विमानों में घर रहे हैं। इसके लिए लोग अपनी जिंदगी भी दांव पर लगा रहे हैं।
अफगानिस्तान से निकलने की जल्दी में लोग बस और रेल की तरह विमान छत और दरवाजों पर लटक रहे हैं। वहीं कुछ लोग तो विमान के पहिए पर भी लटक गए जिसमें गिरने से तीन लोगों की माैत हो गई है। जो लोग विमान की खिड़की या छत पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं शायद इन लोगों को यह नहीं पता कि हवा के मामूली झटके में ही यह लोग नीचे गिरेंगे। सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान से कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें काबुल एयरपोर्ट से निकल रहे विमान के पहियों और खिड़की पर लोग लटके हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो सामने आने के बाद लोग पूरे मामले में अमेरिका को दोषी ठहराया रहे हैं। लोगों का कहना है कि अमेरिका ने जानबूझकर अफगानिस्तान से इसलिए अपनी सेना वापसी की‚ ताकि तालिबान को अफगानिस्तान पर कब्जा करने का मौका मिल जाएं खुद अमेरिका में भी अफगानिस्तानयों ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ नारेबाजी की है।
Video: People run on tarmac of Kabul international airport as a US military aircraft attempts to take off. pic.twitter.com/9qA36HS0WQ
— TOLOnews (@TOLOnews) August 16, 2021
इन सबके बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं यह वीडियो काफी चिंताजनक और भयावह हैं। टोलो न्यूज के मुताबिक वीडियो में लोग टेक ऑफ कर रहे विमान के नीचे भी भागते हुए नजर आ रहे हैं। कई छोटे-छोटे बच्चे भी अपने माता पिता के साथ स्टेशन पर घूमते नजर आ रहे हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट पर रेल और बस अड्डों की तरह भगदड़ का माहौल है।
गोलीबारी में 5 की मौत
काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार दोपहर हुई गोलाबारी में भी 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। देश छोड़ने होड़ में लोग विमान में जबरन घुसने की तैयारी कर रहे हैं। आलम यह है कि खुद एयरपोर्ट पर काम करने वाले कर्मचारी भी विमान में सवार होकर देश छोड़कर भाग गए हैं। वीजा चेक करने के लिए भी एयरपोर्ट पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं है जिसके चलते हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है।
कमर्शियल फ्लाइट
काबुल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बयान जारी कर कहा है कि हामिद करजई एयरपोर्ट से जाने वाली सभी कमर्शियल फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है। अथॉरिटी ने कहा है कि एयरपोर्ट पर भगदड़ और लूट की घटनाओं को देखते हुए फैसला लिया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील किया कि एयरपोर्ट की तरफ ना दौड़े। साभार-आँखोंदेखी लाइव साभार- न्यूज़18
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post