पढ़िये दैनिक जागरण की ये खास खबर….
Indian Railways ने 17 जुलाई 2021 को 53 ट्रेनों को Partially Cancel कर दिया है। इनमें 02064 YPR-PURI SPECIAL 02064 YPR-PURI SPECIAL 02064 YPR-PURI SPECIAL 08478 YNRK-PURI SPECIAL जैसी ट्रेनें शामिल हैं। इनके अलावा कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Indian Railways ने 17 जुलाई 2021 को 53 ट्रेनों को Partially Cancel कर दिया है। इनमें 02064 YPR-PURI SPECIAL, 02064 YPR-PURI SPECIAL, 02064 YPR-PURI SPECIAL, 08478 YNRK-PURI SPECIAL जैसी ट्रेनें शामिल हैं। इनके अलावा कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है। इनमें 00108 MFP-MMR KISAN PEXP और 02815 NANDAN KANAN S/F (ADRA) शामिल हैं।
Covid Mahamari के दौरान यात्रियों की सहूलियत के लिए कुछ Special Train चलाई गई हैं। हालांकि बीते साल मार्च से ही रेलवे ने नियमित ट्रेनों का संचालन बंद कर रखा है। वैसे सामान्य दिनों में Indian Railways रोजाना करीब 12,600 ट्रेनें चलाता था। इसमें 2 करोड़ से ज्यादा यात्री सफर करते थे।
इसलिए Cancel की ट्रेन
Indian railways समय-समय पर पटरियों और दूसरे मरम्मती कामों के कारण कई बार ट्रैफिक ब्लॉक करता है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बेहतर होती है। इसके लिए कुछ ट्रेनों को कैंसिल या उनका रूट बदलना पड़ता है। कभी कभार मरम्मती काम के कारण Train Time भी बदला जाता है। इन Train के बारे में रेलवे अपनी ट्रेन इनक्वायरी की वेबसाइट पर Cancel Train List भी जारी करता है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होती है। वे समय रहते अपनी यात्रा में रद्दोबदल कर सकते हैं।
17 जुलाई 2021 को Indian Railways ने जिन ट्रेनों को Partially कैंसिल किया है, उनकी लिस्ट रेलवे की वेबसाइट पर जारी की गई है।
डायवर्ट ट्रेन की लिस्ट
ट्रेन कैंसिल होने पर पैसा वापस होगा
Indian railways जिन ट्रेनों को कैंसिल करता है, उनकी जानकारी यात्रियों को दी जाती है। इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के जरिए भी बताया जाता है। Indian railways के इनक्वायरी नंबर 139 सर्विस पर SMS कर भी ट्रेनों का स्टेटस जाने सकते हैं। जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनका टिकट रद्द कर पूरा रिफंड ले सकते हैं। साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स मेंलिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post