Covid-19 Vaccine saves life! ये सर्वे भारत में मेगा वैक्सीनेशन (Mega Corona Vaccination India) की शुरुआत में किया गया था. इसमें शामिल 86% लोगों ने तब तक वैक्सीन नहीं ली थी. ऐसे लोगों में 46% लोग कोई वाजिब वजह नहीं बता सके कि आखिर उन्होंने वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई थी.
नई दिल्ली: देश के अलग अलग शहरों के 1104 अस्पतालों के करीब 4 हजार मरीजों पर की गई एक स्टडी में ये पाया गया कि कोरोना वैक्सीनेशन के असर से कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी हद तक सुधार हुआ है. खास तौर पर जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले लीं वो काफी हद तक कोरोना के बुरे असर से बचे हुए हैं. देश में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों पर हुई स्टडी से ये भी साफ हुआ कि अगर वैक्सीनेटेड होने के बावजूद कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है तो उसमें भी अस्पताल में रहने का वक्त घट रहा है.
यूं घटा इलाज का खर्च
टीकाकरण के एक और फायदे की बात करें तो अब इसी वजह से कोरोना के इलाज में होने वाला खर्च भी कम हो रहा है. वैक्सीनेटेड लोगों के कोरोना पीड़ित होने पर अस्पताल का खर्च जहां 2 से 3 लाख आता था उसमें कमी आई है. यानी अस्पताल के बिल में भी 15% की कमी आई.
‘इतनी कारगर रही वैक्सीन’
इसी तरह वो मरीज जिन्हें पहले से कोई दूसरी बीमारी भी थी उनमें भी ये पाया गया कि वैक्सीनेशन के बाद उनके आईसीयू (ICU) में भर्ती होने की जरुरत 9 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत रह गई. स्टडी मार्च और अप्रैल 2021 में की गई है, जब भारत में कोरोना पीक पर था. इस दौरान उन लोगों का डाटा देखा गया जिन्हें वैक्सीन लगे कम से कम 14 दिन हो चुके थे.
यानी साफ है कि जो अभी भी वैक्सीन लगवाने में आनाकानी कर रहे हैं उन्हें इन नतीजों से सबक लेना चाहिए. कोरोना की तीसरी लहर आए उससे पहले ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन ही हमें बचा सकता है. साभार- जी न्यूज़
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स मेंलिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post