नमस्कार,
आज शुक्रवार है, तारीख 2 जुलाई 2021; आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि।
सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
- सुनंदा पुष्कर केस में शशि थरूर के खिलाफ आरोप तय करने पर दिल्ली की अदालत में सुनवाई होगी।
- भीमा कोरेगांव केस में आरोपी सोशल एक्टिविस्ट सुधा भारद्वाज की जमानत के मामले में NIA मुंबई हाईकोर्ट में जवाब पेश करेगी।
- पश्चिम बंगाल विधानसभा का सत्र शुरू होगा। चर्चा है कि इस दौरान तृणमूल कांग्रेस गवर्नर के खिलाफ प्रस्ताव लाकर उन्हें हटाने की मांग करेगी।
अब कल की प्रमुख खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी
1. गूगल के अफसरों ने गुजरात में प्लांट के लिए जगह देखी
जियो और गूगल दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन का प्रोडक्शन गुजरात में कर सकते हैं। कुछ समय पहले ही गूगल के अधिकारी प्लांट लगाने के लिए गुजरात में लोकेशन देखने पहुंचे थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऐलान किया था।
2. राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों में हीट वेव
मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान-मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में 2 दिन गर्म हवा (हीट वेव) चलने के आसार हैं। अगर मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से यानी 40 डिग्री से 4.5 डिग्री ज्यादा होता है तो हीट वेव का अलर्ट जारी किया जाता है।
3. जायडस कैडिला ने कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी मांगी
जायडस कैडिला ने अपनी कोरोना वैक्सीन जायकोव-डी के इमरजेंसी यूज के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से मंजूरी मांगी है। यह टीका 12 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए है। इसे मंजूरी मिलती है तो यह देश में कोवीशील्ड, कोवैक्सिन, स्पुतनिक V और मॉडर्ना के बाद 5वीं अप्रूव्ड वैक्सीन होगी।
4. नीरव मोदी की बहन ने भाई के 17 करोड़ रुपए सरेंडर किए
भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में सरकारी गवाह बन गई हैं। उन्होंने ब्रिटेन के अपने बैंक खाते से प्रवर्तन निदेशालय को 17 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं। पूर्वी का कहना है कि ये अकाउंट मैंने नहीं खुलवाए, न ही इसमें जमा पैसे मेरे हैं।
5. कड़वाहट के बीच ममता ने मोदी और शाह को आम भेजे
बंगाल की CM ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच विधानसभा चुनाव के वक्त से चल रही तनातनी में आम की मिठास घुल रही है। ममता ने प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई दूसरे नेताओं को आम भेजे हैं। ममता ने यह परंपरा 2011 में पहली बार CM बनने के बाद शुरू की थी।
6. भारत की चेतावनी के बाद कोवीशील्ड को 8 यूरोपीय देशों में ग्रीन पास
यूरोप के 8 देशों ने कोरोना की वैक्सीन कोवीशील्ड को ग्रीन पास देकर अप्रूव्ड वैक्सीन की लिस्ट में शामिल कर लिया है। इन देशों में कोवीशील्ड के दोनों डोज लेने वाले भारतीयों को कोरोना नियमों से छूट मिलेगी। भारत ने कहा था कि ऐसा नहीं किया जाता है तो हम भी इन देशों के वैक्सीन सर्टिफिकेट को नहीं मानेंगे।
7. गुलशन कुमार हत्याकांड में अब्दुल रऊफ की सजा बरकरार
टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की हत्या के दोषी अब्दुल रऊफ को मिली उम्रकैद की सजा को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बरकरार रखा है। गुलशन कुमार की 12 अगस्त 1997 को मुंबई के साउथ अंधेरी इलाके में जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
कुछ अहम खबरें, सिर्फ हेडलाइन में
- भारत में मिला कोरोना का डेल्टा वैरिएंट 96 देशों तक पहुंचा, WHO ने कहा- आने वाले महीनों में यह और खतरनाक होगा
- NCP चीफ शरद पवार नए कृषि कानूनों के पक्ष में, कहा- इन्हें पूरी तरह खारिज नहीं कर सकते, विवाद वाले हिस्सों में बदलाव हो
- केंद्र ने पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर कस्टम एंड एक्साइज ड्यूटी से 4.51 लाख करोड़ रुपए कमाए, यह पिछले साल से 56% ज्यादा
आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
125 साल पहले इटली के मशहूर भौतिक विज्ञानी गुल्येलमो मार्कोनी को रेडियो के लिए पेटेंट मिला था। इस आविष्कार ने दुनिया में संचार क्रांति को जन्म दिया। मार्कोनी ने इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगों के जरिए ऐसा यंत्र बनाया, जिससे कुछ दूरी तक एक जगह से दूसरी जगह संदेश भेजा जा सकता था।
और अब आज का विचार
हर सुबह 5 बातें खुद से बोलो- मैं सबसे अच्छा हूं, मैं यह कर सकता हूं, भगवान हमेशा मेरे साथ है, मैं एक विजेता हूं और आज का दिन मेरा है। – डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
आपका दिन शुभ हो, कल फिर मिलेंगे… साभार-दैनिक भास्कर
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post