Fight Against Corona Virus in UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के संक्रमण से दिवंगत पत्रकारों के परिवारों के लिए दस-दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता के निर्देश दिए हैं। शीघ्र ही इसकी प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
लखनऊ, जेएनएन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दिवंगत पत्रकार के परिवारों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आर्थिक सहायता दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के संक्रमण से दिवंगत पत्रकारों के परिवारों के लिए दस-दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता के निर्देश दिए हैं। शीघ्र ही इसकी प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बड़ा एलान किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक के दौरान ही कोरोना वायरस के संक्रमण से दिवंगत प्रदेश के सभी पत्रकारों के परिवार के लोगों को दस-दस लाख की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के इस निर्देश के बाद रविवार को ही सूचना विभाग दिवंगत पत्रकारों का ब्यौरा जुटाने में लग गया है। जिससे जल्द से जल्द सहायता प्रदान की जा सके। सीएम योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार सचिव मृत्युंजय कुमार ने मुख्यमंत्री की इस पहल की जानकारी ट्विट पर दी है।
कोरोना वायरस संक्रमण काल के दोनों चरण में कवरेज के दौरान प्रदेश के कई पत्रकार कोरोना से संक्रमित हो गए थे। इनमें से कई का निधन भी हो गया है। अब उनके आश्रितों के सामने भरण-पोषण की मुश्किल आ गई है। इसी सबको ध्यान में रखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिवंगत पत्रकारों के परिवारीजन को दस लाख लाख रुपये का आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है। इससे पहले शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपने माता-पिता को गंवा देने वाले बच्चों के संरक्षण और उनकी देखभाल के लिए एक विशेष योजना को लागू करने का निर्णय लिया था। साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post