UP Police SI Recruitment 2021 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने नागरिक पुलिस में एसआई पीएसी में प्लाटून कमांडर और अग्निशमन में द्वीतीय अधिकारी के कुल 9534 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को अब 16 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।
नई दिल्ली । UP Police SI Recruitment 2021: यूपी पुलिस 9534 एसआई भर्ती 2021 के लिए कोविड-19 महामारी की रोकथाम व बचाव के लिए यूपी सरकार द्वारा लगाये गये लॉकडाउन के चलते आवेदन करने में परेशानी झेल रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने नागरिक पुलिस में एसआई, पीएसी में प्लाटून कमांडर और अग्निशमन में द्वीतीय अधिकारी के कुल 9534 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को एक बार फिर से 16 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।
यूपीपीआरपीबी द्वारा 21 मई 2021 को जारी नोटिस के अनुसार नागरिक पुलिस में उप-निरीक्षक (एसआई) के 9027 पदों, पीएसी में प्लाटून कमांडर के 484 पदों और अग्निशमन सेवा में द्वीतीय अधिकारी के 23 पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अब 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
यूपीपीआरपीबी द्वारा आवेदन तिथि विस्तार से सम्बन्धित जारी नोटिस के अनुसार, “आवेदन पत्रों को भरे जाने के लिए वांछित प्रमाण पत्र बनवाने में कोविड-19 महामारी के चलते लॉकडाउन होने से साइबर कैफे बन्द होने आदि के कारण अभ्यर्थियों के समक्ष आ रही समस्याओं के दृष्टिगत बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि को 16 दिवस और बढ़ाते हुए दिनांक:15/06/2021 किये जाने का निर्णय लिया जाता है।”
ऐसे करें आवेदन
यूपी पुलिस दरोगा भर्ती 2021 के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों को यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज दिये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं।
अप्लीकेशन पेज पर उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर आवंटित रिफेरेंस नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना देना चाहिए कि ऑनलाइन आवेदन के समय उन्हें 400 रुपये का शुल्क भरना होगा। साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post