कोरोना काल में अप्रवासी श्रमिकों की सुविधा के लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें 21 अप्रैल से चलाएगा। ये ट्रेनें दिल्ली, मुंबई्र समेत पांच शहरों के लिए होंगी। इनमें बांद्रा से गोरखपुर, मुंबई सेंट्रल से मंडुवाडीह, कटिहार से अमृतसर, लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रक्सौल के अलावा अहमदाबाद से दानापुर ट्रेनें चलेंगी। ये सभी ट्रेनें लखनऊ होकर गुजरेंगी।
ट्रेन नंबर 09073 बांद्रा टर्मिनस 21 अप्रैल को शाम 07.25 बजे चलकर दूसरे दिन रात 09:42 बजे ऐशबाग पहुंचकर सुबह 06:05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 09074 गोरखपुर से 23 अप्रैल को शाम 04.10 बजे चलकर दूसरे दिन मध्यरात्रि 12:27 बजे ऐशबाग पहुंचकर तीसरे दिन तड़के 05:10 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 09035 मुंबई सेंट्रल से मंडुवाडीह 21 अप्रैल को मुंबई सेंट्रल से रात 10.30 बजे चलकर तीसरे दिन मध्यरात्रि 12.35 बजे लखनऊ पहुंचकर सुबह 08:00 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09036 मंडुवाडीह से 23 अप्रैल को शाम 05.00 बजे चलकर रात 12:00 बजे लखनऊ पहुंचकर तीसरे दिन तड़के 04:30 बजे दादर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05733 कटिहार-अमृतसर त्रैसाप्ताहिक ट्रेन 30 अप्रैल से हर सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को कटिहार से रात 10.45 बजे चलकर अगले दिन शाम 06:10 बजे ऐशबाग पहुंचकर तीसरे दिन अमृतसर दोपहर 12.20 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05734 अमृतसर-कटिहार त्रैसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 03 मई से हर गुरुवार, शनिवार एवं सोमवार को अगली सूचना तक अमृतसर से सुबह 08.25 बजे चलकर दूसरे दिन मध्यरात्रि ऐशबाग 02.20 बजे व बादशाहनगर से 02.42 बजे पहुंचकर रात 10:10 बजे कटियार पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 01321/01322 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 21 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से और 24 अप्रैल को रक्सौल से चलेगी। 21 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रात 09 .15 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह ऐशबाग 07:20 बजे पहुंचकर रात में 11:45 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में 24 अप्रैल को रक्सौल से दोपहर 02.00 बजे चलकर अगले दिन ऐशबाग 06.35 बजे पहुंचकर तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस शाम 05.00 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 09467/09468 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद 25 अप्रैल से अहमदाबाद से और 27 अप्रैल से दानापुर से चलेगी। अहमदाबाद से रात 11.15 बजे चलकर तीसरे दिन लखनऊ रात 02:15 बजे पहुंचकर सुबह 10:50 बजे दानापुर पहुंचेगी। दानापुर से दोपहर 01.50 बजे चलकर लखनऊ रात 11.20 बजे पहुंचकर तीसरे दिन रात 02:30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। साभार -हिन्दुस्तान
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post