गाजियाबाद: पाश इलाके राजनगर में केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह के आवास से चंद कदम दूर हथियारबंद बदमाशों ने दवा व्यापारी के घर लाखों की डकैती को अंजाम दे दिया। घटना रविवार तड़के साढ़े तीन बजे की है। चार बदमाश ग्रिल काटकर मकान में दाखिल हुए और तीन बाहर ही निगरानी करते रहे। बदमाश डेढ़ लाख रुपये और करीब 10 लाख रुपये के गहने लूटकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने लूट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पीड़ित व उनके स्वजन से बातचीत कर आश्वासन दिया। एसएसपी का कहना था कि तहरीर में पीड़ित ने चार बदमाश लिखे, जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पाश इलाके में घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे ही नहीं लगे थे।
नकाब लगाकर आए बदमाश
राजनगर सेक्टर-6 निवासी पवन गर्ग आयुर्वेदिक दवाओं का व्यापार करते हैं और चौपला बाजार में उनकी पुश्तैनी दुकान है। रविवार तड़के साढ़े तीन बजे चार नकाबपोश बदमाश खिड़की की ग्रिल काटकर घर में घुसे। कमरे में आकर बदमाशों ने उन्हें जगाया। चारों बदमाशों ने पूरे चेहरे को ढका था। आंख के पास कपड़े में छेद कर रखे थे। दो बदमाशों के पास पिस्टल थी। पवन के उठते ही आरोपितों ने मारपीट कर कनपटी पर पिस्टल लगा दी। आहट सुन दूसरे कमरे से पत्नी रेशू भी आ गई। बदमाश दोनों बेटों को उठाकर उनके कमरे में ले आए और चारों को गन प्वाइंट पर ले लिया। हत्या की धमकी देने पर रेशू ने गहने व नकदी की जानकारी दे दी। करीबी के शामिल होने का शक
पवन का कहना है कि बदमाशों ने रेकी कर पूरी प्लानिग के साथ वारदात की है। शनिवार को ही उन्हें बड़ी रकम पेमेंट के रूप में मिली थी। बदमाशों को इसकी जानकारी थी और आते ही उन्होंने यह रकम मांगनी शुरू कर दी। पवन का कहना है कि तीन बदमाश बाहर खड़े थे, जिनके चेहरे पर फेस-मास्क था। आशंका है कि वारदात में करीबी शामिल है। इसीलिए बदमाशों ने एक दिन पहले मिले पैसों का जिक्र किया। मगर घर में डेढ़ लाख रुपये ही थे। पैसे व ज्वेलरी लेकर बदमाश ने सभी को औंधे मुंह लिटा दिया और ऊपर से कंबल डालकर फरार हो गए। बदमाशों का खौफ इतना था कि उनके जाने के बाद 15 मिनट तक पवन, उनकी पत्नी व बेटे इसी हालत में पड़े रहे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। डकैती फिर लूट में दर्ज
पवन और उनकी पत्नी ने बातचीत में सात बदमाश होने की बात कही। चार घर में घुसे और बाकी बाहर थे। इतना ही नहीं उन्होंने बाहर खड़े लोगों के मास्क लगाने के बारे में भी बताया। बीते साल चिरंजीव विहार, अवंतिका और मोदीनगर में हुई डकैती की वारदात को लूट में दर्ज करने वाली गाजियाबाद पुलिस ने एक बार फिर डकैती की रिपोर्ट लूट में दर्ज की है। पीड़ित ने भी पुलिस पर तहरीर लिखवाने का आरोप लगाया। चार टीम को लगाया
पाश इलाके में हुई घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस के साथ सीओ द्वितीय अवनीश कुमार, एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल और खुद कप्तान भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने श्वान दस्ते के साथ घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र में खोजबीन की। फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। एसएसपी ने बताया कि थाना कविनगर व क्राइम ब्रांच के साथ सीओ और एसपी सिटी की एसओजी टीम को छानबीन में लगाया है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर बदमाशों को गिरफ्तार करेंगे। पीड़ित ने दो बार पूछताछ में बदमाशों की संख्या चार बताई। यही तहरीर में लिखा, जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चार टीमों को लगाया है। जल्द मामले का पर्दाफाश करेंगे।साभार-दैनिक जागरण
– कलानिधि नैथानी, एसएसपी।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post