कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो महीने से भी ज्यादा समय से किसानों का प्रदर्शन जारी है। गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के बाद अब किसान आंदोलन को और धार देने के लिए किसान संगठन आज तीन घंटे के लिए देशव्यापी चक्का जाम करेंगे। कांग्रेस सहित लगभग सभी विपक्षी पार्टियों ने इस चक्का जाम को अपना समर्थन दिया है। इसका असर दिल्ली में नहीं होगा फिर भी एहतियातन 50 हजार सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 12 मेट्रो स्टोशनों को अलर्ट पर रखा गया है। किसानों का कहना है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं होगा। किसान शांतिपूर्ण तरीके से देश के अन्य हिस्सों में तीन घंटे के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों को बाधित करेंगे।
टीकरी बॉर्डर पर ड्रोन से रखी जा रही है नजर
किसानों द्वारा चक्का जाम के आह्वान के मद्देनजर स्थिति पर नजर रखने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में ड्रोन कैमरों को तैनात किया गया है। टीकरी बॉर्डर का दृष्य।
#WATCH I Delhi: Drone cameras deployed in the national capital to monitor the situation in the wake of 'Chakka Jaam' call by farmers; visuals from Tikri border. pic.twitter.com/fQNfd0CNN3
— ANI (@ANI) February 6, 2021
ड्रोन से रखी जा रही है नजर
किसानों द्वारा ‘चक्का जाम’ के आह्वान के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। लोनी बॉर्डर (गाजियाबाद) का दृश्य जहां स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
Security tightened in Delhi-NCR in view of 'Chakka Jaam' call by farmers; visuals from Loni border (Ghaziabad) where drone is being used to monitor the situation.
Around 50,000 personnel of Delhi Police, Paramilitary & Reserve Forces deployed in Delhi-NCR, as per Delhi Police pic.twitter.com/wikAnHnXLy
— ANI (@ANI) February 6, 2021
रिजर्व में हैं सुरक्षाबलों की पचास कंपनियां
बॉर्डर के चार किलोमीटर के इलाके में सात लेयर की सुरक्षा की गई है। साथ ही पुलिस बल का सख्त पहरा लगा दिया गया है। ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा को देखते हुए सीमावर्ती इलाके में अदर्धसैनिक बलों की पचास कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। पचास कंपनियां आस पास के इलाके में गश्त करेंगी जबकि पचास कंपनियों को रिजर्व में रखा गया है।
दिल्ली आने वाली 125 सड़कों पर चौकस है सुरक्षा
दिल्ली के पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के दौरान सीमा और आस पास के इलाके में सुरक्षा इंतजाम के बारे में जानकारी ली और वहां कड़े बंदोबस्त करने के निर्देश दिए। सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के इंतजाम के साथ साथ दिल्ली में प्रवेश करने वाली करीब 125 सड़कों पर भी सुरक्षा चौकस कर दी गई है।
लाल किले पर तैनात है भारी पुलिसबल
लाल किले पर एहतियातन भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। आज कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसान संगठनों ने देशव्यापी चक्का जाम का आह्वान किया है।
Delhi: Heavy deployment of police personnel at the Red Fort as a preventive measure to dispel actions resulting from calls for 'Chakka Jaam' by farmer unions protesting the farm laws pic.twitter.com/IgHF11YWyg
— ANI (@ANI) February 6, 2021
गाजीपुर सीमा पर तैनात है वाटर कैनन
गाजीपुर सीमा पर किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए वाटर कैनन के साथ व्यापक रूप से बैरिकेडिंग की गई है। आज कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसान संगठनों ने देशव्यापी चक्का जाम का आह्वान किया है।साभार-अमर उजाला
Delhi: Extensive barricading measures undertaken at Ghazipur border with water cannon vehicles deployed, as a preemptive measure to deal with possible disturbances resulting from 'Chakka Jaam' calls by farmer unions protesting farm laws
Visuals from the Delhi side of the border pic.twitter.com/wQcfu5CTDN
— ANI (@ANI) February 6, 2021
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post