- प्रधानमंत्री आवासीय योजना शहरी के अंतर्गत प्रदेश के 342322 लाभार्थियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त सीधे बैंक खाते में एक क्लिक के माध्यम से की गई हस्तांतरित- योगी आदित्यनाथ जी
- प्रधानमंत्री आवासीय योजना शहरी के अंतर्गत जनपद गाजियाबाद के 4840 लाभार्थियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त की गई जारी- पवन कुमार शर्मा परियोजना अधिकारी डूडा विभाग नगर निगम गाजियाबाद
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से 3 लाख 42 हजार 322 लाभार्थियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई । जनपद गाजियाबाद के 4840 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवासीय योजना शहरी के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त सीधे उनके खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की गई है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बानो खातून वह रामरति से कुशल क्षेम पूछी व संवाद किया l
मुख्यमंत्री ने पात्र लाभार्थियों को जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवासीय योजना निशुल्क योजना है। परियोजना अधिकारी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि कोई भी पात्र लाभार्थी किसी भी अवांछित लोगों के बहकावे में ना आए और ना ही किसी को योजना का लाभ लेने हेतु धनराशि दे। यदि कोई भी व्यक्ति योजना का लाभ दिलाने के नाम पर आपसे पैसे मांगता है तो उसकी जानकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा में कराएं। जिससे ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध एफ आई आर की कार्रवाई करते हुए उनको सजा दिलाई जा सके।
परियोजना अधिकारी ने भी जनपद के पात्र लाभार्थियों को जानकारी दी कि किसी भी व्यक्ति को योजना का लाभ लेने हेतु पैसा ना दिया जाए और ना ही किसी भी अवांछित व्यक्ति के बहकावे में आये। यह योजना बिल्कुल नि:शुल्क योजना है। यदि कोई भी व्यक्ति आपसे योजना का लाभ दिलाने हेतु पैसे की मांग करता है तो उसकी शिकायत डूडा कार्यालय गाजियाबाद में दे या मेरे मोबाइल संख्या 8573002276 पर दे। ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनपद के एनआईसी में महापौर आशा शर्मा के द्वारा पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरण किए गए। कार्यक्रम के दौरान महापौर आशा शर्मा, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार , परियोजना अधिकारी पवन कुमार शर्मा सहित पात्र लाभार्थी उपस्थित रहें।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post