यूपी/बुलंदशहर। भूड़ चौराहे पर स्थित एक होटल में फंदे से लटककर आत्महत्या करने वाले सिपाही के पास से पांच पन्नों के सुसाइड नोट मिले हैं। जिनमें एक पत्र उसने अपनी पत्नी के नाम लिखा है। जबकि, एक पत्र ‘अंतिम इच्छा’ जताते हुए एसएसपी और पुलिस परिवार के लिए लिखा गया है। साथ ही एक पत्र में आरोपी महिला सिपाही को संबोधित करते हुए उसके द्वारा किए गए कृत्यों का उल्लेख किया गया है। जबकि, दो पन्नों में अन्य बातें लिखी गई हैं। सुसाइड नोट पढ़कर उनके साथियों की आंखों में भी आंसू नजर आए।
पत्नी को लिखे पत्र के अंश
पत्नी को संबोधित करते हुए सुनील ने पत्र में लिखा है कि वह हमेशा उसे चरित्रवान समझती थी, लेकिन यह सच नहीं है। डायल 112 पर तैनात महिला कांस्टेबल पूजा उसे तंग कर रही है, जो वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है। उसने जीने की बहुत कोशिश की, लेकिन महिला आरक्षी द्वारा बार बार धमकी दी जा रही है। बहुत डर चुका हूं, न खा पा रहा हूं और न ही पी पा रहा हूं। मेरी मृत्यु मेरे हाथों जरूर हो रही है, लेकिन यह समझ लेना यह कदम आरोपी महिला आरक्षी के द्वारा उठवाया जा रहा है। मैं बहुत दुखी हूं, यह समझ लो कि मैं तुम सबको छोड़ कर जा रहा हूं। मैं बहुत भय में जी रहा हूं। मैं आरोपी महिला के अत्याचारों से बहुत ही दुखी हूं। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, बच्चों का ख्याल रखना।
एसएसपी को लिखी ‘अंतिम इच्छा’
मौके से मिले एक अन्य पत्र में सुनील ने सबसे ऊपर ‘अंतिम इच्छा’ शब्द का प्रयोग किया है। उसके नीचे एसएसपी और पुलिस परिवार को संबोधित किया गया है। जिसमें उन्होंने निवेदन करते हुए कहा है कि वह अपनी मौत नहीं मर रहा है। मरने पर मजबूर किया गया है। महिला आरक्षी के कहर से बचने के लिए मेरे पास और कोई रास्ता नहीं है। मैं विभाग में शहीद की मौत मरना चाहता था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। मेरी मौत पर आप सभी अपना अपना एक दिन का वेतन देकर मेरे छोटे-छोटे बच्चों को जीने का सहारा दें। मेरी आत्मा आप सभी को दुआ देगी।
‘प्रार्थना करता हूं, तू बर्बाद रहे हमेशा’
मृतक सिपाही सुनील ने एक पत्र में आरोपी महिला आरक्षी को संबोधित करते हुए बहुत से आरोप लगाए हैं। उसने लिखा है कि मैं चरित्रहीन बिल्कुल नहीं हूं। तुझसे अपनी इज्जत खराब करा लूं, उससे बेहतर है मैं खुद ही मर जाऊं। मैं तुझसे तंग आ गया हूं, इसलिए मैं मर रहा हूं। यह तय है कि तूने मेरा घर परिवार बर्बाद कर दिया। तू भी कभी खुश नहीं रहेगी। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि तू हमेश बर्बाद ही रहे।
वो ठीक तो हो जाएंगे न… बस एक बार दिखा दो
मृतक सिपाही सुनील की पत्नी का वारदात के बाद से रो रोकर बुरा हाल है। वह घटना स्थल पर पहुंच कर बार-बार बेहोश हो रही थीं। बार-बार पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों से एक बार पति के पास लेकर जाने की गुहार लगा रही थीं। वो बार बार पूछ रही थीं कि वो ठीक तो हो जाएंगे न, मुझे बस एक बार दिखा दो उन्हें। जब शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाने लगा तब भी वह बार बार बेसुध हो रही थीं। बेसुध होने पर परिजन उसे अपने कंधे पर लादकर मौके से लेकर गए।
साथी से लिए थे पांच हजार रुपये
सूत्रों ने बताया कि सोमवार शाम को ड्यूटी समाप्त करने के बाद वह अपने एक साथी से पांच हजार रुपये उधार लेकर आए थे। जिसके बाद से उनका अन्य लोगों से संपर्क नहीं हुआ था। साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post