कोरोना काल के दौरान नॉर्थरन रेलवे ने 28 किलोमीटर लंबे देवबंद-टपरी रेल सेक्शन पर दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया है. ऐसे में दिल्ली से देहरादून के बीच का सफर अब कम समय में पूरा हो सकेगा.
नई दिल्ली: अगर आप दिल्ली से देहरादून (Delhi to Dehradun) जाने के लिए रेल (Train) का सफर पसंद करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. क्योंकि ट्रेन से अब ये दूरी कम समय में पूरी की जा सकेगी. यही नहीं, जल्द ही दिल्ली से देहरादून या सहारनपुर के लिए मौजूदा ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है.
दरअसल, कोरोना काल में ट्रेनों की लिमिटेड मूवमेंट का फायदा उठाकर नॉर्थरन रेलवे (Northern Railway) ने 28 किलोमीटर लंबे देवबंद-टपरी रेल सेक्शन पर दोहरीकरण का (Rail Track Doubling) का काम पूरा कर लिया है. अब मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने उत्तर रेलवे के 28 किलोमीटर लंबे देवबंद-टपरी दोहरीकृत रेल सेक्शन पर 125 किलोमीटर प्रतिघंटा का गति परीक्षण किया गया. इस दौरान मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने 110 किलोमीटर प्रति घंटा पर रेलपथ की फिटनेस को प्राधिकृत किया.
चूंकि, कुछ फिनिशिंग कार्य अभी चल रहे हैं. अत: बिजली के इंजनों के लिए इस रेल सेक्शन पर गति सीमा कुछ दिनों के लिए 75 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. रेल मंत्रालय के मुताबिक, इस रेल सेक्शन के दोहरीकृत हो जाने से समूचा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ-सहारनपुर रेल मार्ग दोहरीकृत हो गया है. जिससे रेल सेक्शन से न केवल यात्रा-समय में कमी आएगी, बल्कि सिंगल लाइन होने के कारण रेलगाड़ियों को चलने के लिए पास न मिलने की दिक्कत भी खत्म हो जाएगी.साभार- जी न्यूज़
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post