कोरोना वायरस महामारी के बीच केंद्र सरकार के पेंशनधारकों को राहत देते हुए जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की समयसीमा 28 फरवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को दी। आमतौर पर यह प्रमाण पत्र हर साल 30 नवंबर तक जमा कराना होता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह फैसला लोगों को कोरोना महामारी के खतरे से बचाने के लिए उठाया गया है ताकि लोग बैंकों में बड़ी संख्या में न उमड़ें।
उन्होंने यह भी कहा कि 80 साल से ऊपर के पेंशनधारकों को अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए एक अक्तूबर से ही विशेष विंडो उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि 1.89 लाख डाकिये और ग्रामीण डाक सेवक भी घर-घर जाकर पेंशनधारकों से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र एकत्र कर रहे हैं। इसका फायदा ग्रामीण इलाकों में रहने वाले पेंशनधारकों को मिल रहा है।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post