कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसानों का आंदोलन लगातार आठवें दिन जारी है। इस आंदोलन की आग लगातार फैलती जा रही है। पिछली बार की विफल बातचीत के बाद आज दोबारा किसानों और सरकार के बीच वार्ता शुरू हो चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे कोई हल निकल सकता है। आंदोलन के कारण गुरुवार को लगातार आठवें दिन दिल्ली एनसीआर का यातायात प्रभावित है। कई बॉर्डर अभी भी बंद हैं। वहीं कई सड़कों को किसानों ने जाम कर दिया है।
एनएच 24 पर यूपी से दिल्ली आने वाला रास्ता बंद
एनएच 24 पर यूपी से दिल्ली की ओर जाने वाला रास्ता गाजीपुर बॉर्डर पर बंद कर दिया गया है। इसी तरह नोएडा से दिल्ली जाने वाला चिल्ला बॉर्डर का रास्ता भी बंद कर दिया गया है।
Traffic advisory
One carriageway of NH 24 for UP to Delhi is closed for traffic at Gazipur border. Likewise carriageway from Noida to Delhi at Chilla border is closed for traffic .— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 3, 2020
शिवराज सिंह चौहान ने दिया बड़ा बयान
किसानों के आंदोलन के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, ‘मैंने तय किया है कि जितनी पैदावार किसान की यहां होगी उतनी खरीद ली जाएगी। लेकिन अगर बाहर से कोई आया, अगल-बगल के राज्यों से बेचने या बेचने का प्रयास भी किया तो उसका ट्रक राजसात करवाकर उसे जेल भिजवा दिया जाएगा।
मैंने तय किया है कि जितनी पैदावार किसान की यहां होगी उतनी खरीद ली जाएगी। लेकिन अगर बाहर से कोई आया, अगल-बगल के राज्यों से बेचने या बेचने का प्रयास भी किया तो उसका ट्रक राजसात करवाकर उसे जे़ल भिजवा दिया जाएगा: म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/t2RuUb1ZIn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2020
सिंघु और सबोली बॉर्डर समेत एनएच 44 भी दोनों तरफ से बंद
सिंघु, लामपुर, औचंदी, साफियाबाद, पियाओ मनियारी और सबोली बॉर्डर बंद कर दिए गए हैं। एनएच 44 भी दोनों तरफ से बंद है। इसलिए इन रास्तों को छोड़कर वैकल्पिक मार्ग जैसे एनएच-8/भोपरा/अप्सरा बॉर्डर/पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उपयोग करें। जीटी करनाल रोड और मुकरबा से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। आउटर रिंग रोड, जीटी करनाल रोड और एनएच 44 पर जाने से बचें।
भाकियू(भानु) की कृषि मंत्री से वार्ता विफल
भाकियू (भानु) किसान प्रतिनिधिमंडल और कृषि मंत्री के बीच वार्ता विफल हो गई, जिसके बाद किसानों ने चिल्ला बॉर्डर से हटने से इनकार कर दिया है। थोड़ी देर में किसान करेंगे चिल्ला बॉर्डर पर प्रेस वार्ता।
विज्ञान भवन में किसानों का हुआ लंच ब्रेक
किसान नेताओं और सरकार के बीच चल रही बैठक में करीब 3.00 बजे एक लंच ब्रेक हुआ है। सरकार ने किसानों को खाना ऑफर किया था, लेकिन किसानों ने अपना बना हुआ खाना बाहर से मंगाया। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अब तक करीब तीन घंटे की बैठक में किसानों ने अपनी मांगों और नए कानून को लेकर उनकी आशंकाओं को बिंदुवार ढंग से रखा है। किसानों ने सरकार के सामने एमएसपी को लेकर नया कानून बनाने की भी मांग रखी है।
#WATCH | Delhi: Farmer leaders have food during the lunch break at Vigyan Bhawan where the talk with the government is underway. A farmer leader says, "We are not accepting food or tea offered by the government. We have brought our own food". pic.twitter.com/wYEibNwDlX
— ANI (@ANI) December 3, 2020
प्रदर्शनों के दौरान मारे गए दो किसानों के परिवारों को वित्तीय मदद देगी पंजाब सरकार
पंजाब सरकार ने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध के दौरान मारे गए दो किसानों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया कराने की गुरुवार को घोषणा की। मानसा जिले के बछोआना गांव के निवासी गुरजंत सिंह (60) की विरोध के दौरान दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर मौत हो गई थी और मोगा जिले के भिंडर खुर्द गांव के निवासी गुरबचन सिंह (80) की बुधवार को मोगा में प्रदर्शन के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
बागपत से लोनी होकर दिल्ली जा रहे किसानों को मंडोला पुलिस चौकी के पास रोका
बागपत की तरफ से लोनी होते हुए दिल्ली जा रहे किसानों को लोनी मंडोला पुलिस चौकी के पास रोका गया। मंडोला गांव के किसानों ने भी बागपत की तरफ से आ रहे किसानों का समर्थन किया। किसानों ने मंडोला गांव के सामने रोड जाम करने की रणनीति बनाई थी। पुलिस द्वारा रोके जाने पर किसान सड़क पर मंडोला पुलिस चौकी के सामने बैठ गए हैं।
महापंचायत में पहुंचे उदित राज
गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों की महापंचायत के बीच अब कांग्रेस नेता उदित राज भी वहां पहुंच चुके हैं। वो महापंचायत में शामिल किसानों को संबोधित कर रहे हैं।साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post