गाजियाबाद। आज वार्ड नंबर 22 पंचवटी,न्यू पंचवटी, वार्ड 33 सराय नजर अली, बजरिया, एवं वार्ड 52 मॉडल टाउन, कोट गांव, की सम्मिलित चौपाल मॉडल टाउन पार्क में महापौर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेंद्र सिंह द्वारा की गई है। जिसमें की पार्षद अभिषेक चौधरी, पार्षद रेखा जैन, पार्षद रजनीश चौधरी एवं स्थानीय आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी एवं जनता शामिल हुए।
जन चौपाल के अंतर्गत नगर निगम के सभी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। जन चौपाल में पार्षदों एवं जनता ने अपने अपने वार्ड की समस्याओं से महापौर एवं नगर आयुक्त को रू-बरू करवाया। जिसमें सबसे ज्यादा समस्याएं लाइटों की एवं सीवर की पाई गई जिसके लिए एक लाइट स्पेक्टर सिटी जॉन प्रदीप कुमार जी को शिकायत पर हटाया गया एवं अधिशासी अभियंता मनोज प्रभात एवं योगेंद्र यादव जी को सीवर एवं लाइटों की समस्या 1 सप्ताह के अंदर सही करने के लिए निर्देश दिया गया।
रेलवे रोड के पास ही बहुत पहले अंधेरा रहता था जहां पर हाल ही में अभी लाइटों की व्यवस्था कराई गई जिसके लिए कोर्ट गांव की जनता ने आभार व्यक्त किया एवं वहीं पास में ही एक सामुदायिक केंद्र बना हुआ है लेकिन वह अभी तक संचालित नहीं किया जा रहा है यह समस्या सुनकर महापौर जी एवं नगर आयुक्त जी ने अधिकारियों को तत्काल सामुदायिक केंद्र के संचालन के निर्देश दिए एवं वहां जन चौपाल में उपस्थित युवा पीढ़ी ने भी अपनी बात रखी।
जिसमें उन्होंने बताया सभी पार्क विकसित हो रहे हैं उनके खेलने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है अगर खेल के लिए कोई मैदान नहीं रहेगा तो आने वाली पीढ़ी खेल से दूर हो जाएगी जिससे शहर के युवा पीढ़ी के स्वास्थ्य पर बहुत गहरा असर पड़ेगा इसलिए महापौर जी एवं नगर आयुक्त जी ने यह निर्णय लिया नगर निगम बड़े पार्कों में पार्क विकसित भी करेगा एवं खेल का मैदान भी बनाएगा और दोनों स्थानों पर अलग-अलग बोर्ड लगाएगा इससे युवा पीढ़ी को खेलने के लिए स्थान भी मिलेगा और कॉलोनी वासियों को पार्क में घूमने के लिए भी एक पार्क मिलेगा ऐसे ही।
ऐसे ही मॉडल टाउन में टूवेल की बड़ी समस्या सामने आई जिसको लेकर महापौर जी एवं नगर आयुक्त जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी कोई व्यक्ति उक्त कार्य को कर रहा है, उसको नोटिस पीरियड देकर यह कार्य तत्काल कराया जाए।
जनता द्वारा पंप की समस्या हेतु नगर आयुक्त को अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से पंप ऑपरेटर के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दिया लाइट की समस्या का संज्ञान न लेने पर लाइट के इंस्पेक्टर प्रदीप को तत्काल स्थानांतरण करने का आदेश दिया साथ ही जलकल की समस्याओं पर संज्ञान न लेने पर राजेंद्र जे ई को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का आदेश दिया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post