गाजियाबाद । राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत खुरपका, मुहॅपका बीमारी की रोकथाम हेतु मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान में खुरपका, मुहॅपका के संक्रामक एवं वायरल बीमारियां, जैसे पशुओं में बुखार, मुहँ से लार टपकना, पैरों में घाव हो जाते है। उन पशुओं को यह टीका लगाया जाता है। जनपद में 18 टीमों द्वारा पशु स्वामियों के द्वार पर निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा। यह अभियान 45 दिन तक चलेगा। भारत सरकार की गाईडलाईन के अनुसार पशुओं में टीकाकरण के साथ -2 ईयर टैगिंग का कार्य भी किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गाजियाबाद बिजेन्द्र कुमार त्यागी द्वारा यह अवगत कराया गया है कि दिनांक 04.10.2020 को वल्ड ऐनिमल डे के उपलक्ष्य पर पशुओं के प्रति दया भाव रखने, पशु क्रूरता न करने हेतु जनमानस को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद के निर्देशन में लिव फॉर एनिमल, संस्था, गाजियाबाद के सहयोग से पोस्टर आदि बाटे जा रहे है, ताकि जनमानस पशुओं के प्रति दया भाव रखें। इस मौके पर नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर नगर निगम गाजियाबाद , नोडल अधिकारी डा० अनिल सौलंकी, डा0 कुलदीप सिंह, डा० सुनीलदत्त व लिव फॉर एनिमल संस्था के सचिव निपुण नन्दा मौजूद रहें ।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post