सहारनपुर। मण्डलायुक्त संजय कुमार ने कहा कि रासायनिक खाद के अंधाधुंध इस्तेमाल से भूमि की उत्पादन क्षमता मे निंरतर घट रही है। खेत की मिट्टी की उवर्रकता और पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के लिए किसानों को वर्मी कम्पोस्ट खाद का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाऐं। उन्होंने कहा कि किसान पैदावार बढ़ाने एवं फसलों को विभिन्न रोगों से बचाने के लिए अंधाधुंध रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिससे भूमि की उर्वरक क्षमता घटने के साथ-साथ खेतों के मित्र कीट भी नष्ट हो रहे हैं। इतना ही नहीं खेतों में बढ़ते रसायनिक प्रभावों के कारण मनुष्य के शरीर पर भी कुप्रभाव पड़ रहा है।
संजय कुमार आज यहां अपने कैम्प कार्यालय पर कृषि विशेषज्ञों के साथ वर्मी कम्पोस्ट खाद की वितरण की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंचुआ खाद बनाने से किसान की फसल में लागत और खाद पूरी तरह जैविक होगी। इसके इस्तेमाल करने से मानव शरीर पर भी कोई कुप्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट खाद के प्रयोग से फसलों में किसान को महंगा खाद एवं कीटनाशक खरीदने से मुक्ति भी मिलेगी। किसान अपने खेतों में ही वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन कर और अधिक लाभ कमा सकतें है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post