गाजियाबाद। मोदीनगर भोजपुर थाना क्षेत्र के त्योडी गांव में शुक्रवार को केमिकल का खाली ड्रम गैस बनने से तेज धमाके के साथ फट गया। लोहे के अवशेष पास में खेल रहे दो बच्चों के पैरों में घुस गए। इनमें से एक बच्चे के दोनों पैर तथा एक बच्चे का एक पैर कट गए । गंभीर हालत में उनको मेरठ के अस्पताल ले जाया गया है ।
बताया जा रहा कि त्योडी गांव निवासी तस्लीम व गुफरान सगे भाई है। तस्लीम पशुओं को चारा खिलाने के लिए बाजार से लोहे का खाली ड्रम खरीद कर लाए थे। ड्रम में पहले से कुछ केमिकल भरा हुआ था और दोनों तरफ से बंद था। दोपहर को तस्लीम लोहे की रॉड से ढक्कन खोलने का प्रयास कर रहा था लेकिन जाम होने के कारण ढक्कन नहीं खुला। इसी के चलते उसे जोर से चोट मारने पर अचानक से तेज घमाका हो गया । पास खेल रहे गुफरान के बेटे 7 वर्ष अयान व तस्लीम के बेटे इकरार 9 वर्ष के पैरों में घुस गए जिसकी वजह से दोनों के पैर का हिस्सा एक साथ ही शरीर से अलग हो गया । दोनों को मोदीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उनको मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। उक्त घटना की जानकारी मिलने के बाद नायब तहसीलदार कोमल पंवार मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post