इंदिरापुरम में मार्डन स्कूल के बाहर अभिभावकों और व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। व्यापार मंडल का कहना है कि उनका विरोध सिर्फ एक स्कूल के लिए नहीं है। कोरोना काल में लोगों की नौकरियां जा रही हैं और पगार में भी कटौती से जूझना पड़ रह है। जबकि कारोबार बीते छह महीने से बेपटरी है। ऐसे में स्कूलों की फीस जमा करने के लोगों के पास रुपये नहीं है। इसके बावजूद स्कूल लगातार फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष ओमवीर यादव और उपाध्यक्ष किशोर ठाकुर के मुताबिक इंदिरापुरम व्यापार मंडल क्षेत्र में अब किसी भी स्कूल की मनमानी नहीं चलने देगा। स्कूलों को सरकार का आदेश आने तक फीस नहीं लेनी चाहिए। व्यापार मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि स्कूलों ने जनहित का ध्यान नहीं रखा तो प्रदर्शन किया जाएगा।
Discussion about this post