हमारा गाजियाबाद ब्यूरो। जीटी रोड पर सुबह रांग साइड दौड़ रहे ट्रक से बचने के लिए एक रोडवेज बस डिवाइडर तोड़ते हुए उस पर चढ़ गई। शुक्र रहा कि किसी यात्री को चोट नहीं आई है क्योंकि बस की रफ्तार बहुत धीमे थी।
शनिवार रात करीब साढे 11 बजे साहिबाबाद डिपो की एक बस मुरादाबाद से कौशांबी डिपो जा रही थी। जैसे ही बस साहिबाबाद के अर्थला यूर्टन के पास पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इससे बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस के चालक ने बताया कि सामने से गलत दिशा में एक ट्रक के आने से यह हादसा हुआ। हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गई। बस की गति धीमी होने के कारण बस में सवार सभी 15 यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। चालक ने हादसे के सूचना बस डिपो के अधिकारियों को दी। एसएचओ साहिबाबाद अनिल शाही ने बताया कि हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ है। क्रेन की मदद से रविवार को बस को मौके से हटाया गया।
Discussion about this post