हमारा गाजियाबाद ब्यूरो। इंदिरापुरम के रहने वाले एक कारोबारी को फेसबुक पर अनजान विदेशी महिला से दोस्ता करना भारी पड़ा। कथित महिला ने कारोबारी को झांसे में लेकर उनसे अपनी समस्या का बहाना लगाकर 3.85 लाख रुपये ठग लिए। मोबाइल बंद होने पर कारोबारी को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
इंदिरापुरम में रहने वाले कारोबारी ने बताया कि विदेशी महिला एंजिला जोंस के नाम पर फेसबुक पर अनुरोध आया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। महिला ने एक दिन फोन कर उनसे भारत में प्रॉपर्टी लेने के लिए मदद मांगी। पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद उन्हें महिला ने भारत का नागरिक न होने पर जमीन खरीद में समस्या की जानकारी दी। कुछ दिन बाद उन्हें बताया गया कि समस्या दूर हो गई है। इस दौरान उन्हें पार्सल से गिफ्ट और कागजात भेजने का झांसा दिया गया था। जिसके बाद जालसाजों ने दो खातों से 3.85 लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद जालसाजों ने मोबाइल बंद कर लिया। चंद्र शेखर ने बताया कि जांच पड़ताल में जानकारी हुई कि नोएडा और वसुंधरा स्थित निजी बैंक के ब्रांच में पैसे ट्रांसफर किये गए। सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Discussion about this post