हमारा गाजियाबाद ब्यूरो।रोडवेज ने यात्रयों की सुविधा के लिए सस्ते मॉस्क की बिक्री शुरु की है। सिर्फ छह रुपये कीमत के इन मॉस्क को रोडवेज की कानपुर कार्यशाला में बनाया जा रहा है। सोमवार से इनकी बिक्री भी पुराना बस अड्डा और कौशांबी बस अड्डे पर शुरु कर दी गई।
रोडवेज का कहना है कि इन मॉस्क की बिक्री में रोडवेज कोई मुनाफा नहीं ले रहा है। सूती कपड़े से बने मॉस्क की कीमत छह रुपये रखी गई है। सोमवार को पुराना बस अड्डा और कौशांबी बस अड्डे पर बने कोविड हेल्प डेस्क काउंटर पर मॉस्क की बिक्री शुरु की गई। परिवहन निगम द्वारा बने मास्क की बिक्री के लिए काउंटर खोला है। यह मास्क यात्रियों को छह रुपए में दी जा रही है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए बस में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मास्क को अनिवार्य किया गया है। डिपो पर बिना मास्क के आने वाले यात्रियों को छह रुपए का भुगतान करके मास्क ले सकते है। यह मास्क बस अड्डे पर सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक बिक्री होगी। इस दौरान गाजियाबाद प्रबंधक मनोज सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद विहार और कौशांबी ऋषि कुमार वर्मा मौजूद रहे।
Discussion about this post